आंध्र प्रदेश : पुलिया से टकराई कार, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत
विजयवाड़ा, 13 मार्च। आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले में विजयवाड़ा-हैदराबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार को एक कार के पुलिया से टकरा जाने से एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई, जिनमें छह महीने का शिशु भी शामिल है।
पुलिस ने बताया कि हैदराबाद का हुडा कालोनी निवासी परिवार एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कार से पश्चिम गोदावरी जिले के जंगारेड्डीगुडेम जा रहा था। उनकी पहचान कुटुंबा राव, उनकी पत्नी मरतम्मा, शांति, इंदिरा और छह माह के प्रिंस के तौर पर की गई है।
दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल कार चालक को जग्गय्यपेटा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज करके शव को सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार परिवार के लोग हैदराबाद से जग्गय्यपेट में एक समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान कार पुलिया से टकराने के कारण दुर्घटना का शिकार हो गई। इस घटना में जीएचएमसी कर्मचारी जोशी सहित पांच लोगों की मौत हो गई।
मौके पर पहुंची मोबाइल टीम और नेशनल हाईवे की टीम ने हादसे में घायल व्यक्ति को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने शुरू में पुष्टि की कि दुर्घटना का कारण तेज गति थी। फिलहाल मामला दर्ज कर लिया पुलिस घटना की जांच कर रही है।