न्यूयॉर्क, 7 जून। नसाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की रहस्यमय ड्रॉप इन पिच पर शुक्रवार को एक और कम स्कोर वाला मुकाबला देखने को मिला। खैर, ग्रुप ए के इस मैच में कनाडा ने आयरलैंड को 12 रनों से हराकर ICC टी20 विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट में पहली जीत दर्ज की। कनाडा को पहले मैच में अमेरिका के हाथों पराजय झेलनी पड़ी थी।
Canada WIN in New York! 🇨🇦
A superb bowling performance from them against Ireland sees them register their first Men's #T20WorldCup win 👏#CANvIRE | 📝: https://t.co/CxIp7x4F2q pic.twitter.com/OR5JFjG0qj
— T20 World Cup (@T20WorldCup) June 7, 2024
पहले बल्लेबाजी पर बाध्य कनाडाई टीम ने ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ निकोलस किर्टन (49 रन, 35 गेंद, दो छक्के, तीन चौके) व विकेटकीपर श्रेयस मोवा (37 रन, 36 गेंद, तीन चौके) की उपयोगी पारियों से सात विकेट पर 137 रन बनाए। जवाब में आयरिश टीम सात विकेट गंवाकर 125 रनों तक ही पहुंच सकी।
Just shy of a half century 🏏
Nicholas Kirton is awarded the @Aramco POTM after his 49 runs help Canada to victory over Ireland.#T20WorldCup #CANvIRE pic.twitter.com/4glBgIku9M
— T20 World Cup (@T20WorldCup) June 7, 2024
कनाडा बनाम आयरलैंड मैच का स्कोर कार्ड
जेरेमी गोर्डन (2-16) व डिलन हेलिगेर (2-18) की मारक गेंदबाजी के सामने आयरिश टीम के छह बल्लेबाज 13वें ओवर में 59 रनों के स्कोर पर लौट चुके थे। फिलहाल मार्क एडेर (नाबाद 34 रन, 24 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) व जॉर्ज डॉकरेल (नाबाद 30 रन, 23 गेंद, एक छक्का, दो चौके) ने 62 रनों की भागीदारी से हार का अंतर कम किया।
गौरतलब है कि इसी स्टेडियम में दो दिन पूर्व भारत ने आयरलैंड को 100 रनों के अंदर समेटने के बाद 46 गेंदों के शेष रहते आठ विकेट की आसान जीत हासिल की थी। हालांकि पिच का मिजाज देख भारतीय टीम तनिक चिंतित अवश्य है क्योंकि यहीं रोहित एंड कम्पनी नौ जून को पाकिस्तान का सामना करेगी, जिसे कल अपने पहले मैच में मेजबान अमेरिका के हाथों स्तब्धकारी पराजय झेलनी पड़ी है।
स्कॉटलैंड ने नामीबिया को पांच विकेट से हराया
इसके पूर्व ब्रिजटाउन में खेले गए ग्रुप बी मैच में स्कॉटलैंड ने नौ गेंदों के शेष रहते नामीबिया को पांच विकेट से हराया। नामीबिया के 9-155 के जवाब में स्कॉटलैंड ने 18.3 ओवरों में पांच विकेट पर 157 रन बनाए। नामीबिया की यह पहली हार थी, जिसने सुपर ओवर तक खिंचे पहले मैच में ओमान को हराया था। वहीं स्कॉटलैंड को इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच में अंक बांटना पड़ा था। वह मैच बारिश से धुल गया था।
आज के मैच (भारतीय समयानुसार) : अफगानिस्तान बनाम न्यूजीलैंड (ग्रुप सी – प्रोविडेंस, भोर में पांच बजे), बांग्लादेश बनाम श्रीलंका (ग्रुप डी – डलास, सुबह छह बजे), नीदरलैंड्स बनाम दक्षिण अफ्रीका (ग्रुप डी – न्यूयॉर्क, रात्रि आठ बजे), ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड (ग्रप बी – रात्रि 10.30 बजे)।