गुजरात : गांधीनगर में बस ने स्कूल वैन को मारी टक्कर, 8 बच्चे घायल, 1 गंभीर
गांधीनगर, 18 नवम्बर। गुजरात की राजधानी गांधीनगर में शुक्रवार सुबह एक बस ने स्कूल के बच्चों से भरी वैन को जोरदार टक्कर मार दी। बस की सीधी टक्कर से वैन पलट गई है। इस हादसे में आठ बच्चों को मामूली चोटें भी लगी हैं जबकि एक बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे अहमदाबाद के सिविल हॉस्पिटल में अभी भर्ती किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा गांधीनगर के 6-सर्कल के पास घटित हुई, जहां एक वैन 10 बच्चों को लेकर स्कूल की तरफ जा रही थी। इसी दौरान वैन की बाईं तरफ से फुल स्पीड में आ रही एक निजी बस वैन से सीधे टकरा गई है।
ગાંધીનગર: ચ-6 પાસે સ્કૂલવાન પલટી, 10 બાળકો ઈજાગ્રસ્ત
સ્ટાફ બસે સ્કૂલવાનને ટક્કર મારતા સર્જાયો અકસ્માત #Gandhinagar #ACCIDENT #school #Gujarat pic.twitter.com/hALDLwFPwu
— Sanjay ᗪesai (@rabari26) November 18, 2022
घटनास्थल पर बच्चों की चीखों से पूरा इलाक दहल उठा। बाद में जैसे-तैसे राहगीरों, बस में बैठे यात्रियों और स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू कर मौजूद प्राइवेट वाहनों से बच्चों को अस्पताल पहुंचाया। इस हादसे में 8 बच्चों को मामूली चोटे भी आई हैं। जिनमें से एक एक बच्चे के सिर और कंधे में गहरी और गंभीर चोट आई है। फिलहाल उसे गांधीनगर से अहमदाबाद स्थित सिविल अस्ताल के ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है। घटना के बाद, पुलिस ने बस चालक को हिरासत में लेकर आगे की वैधानिक काररवाई शुरू कर दी है।