ब्रिटेन के प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर ने दीं दीपावली की शुभकामनाएं, बोले – यह पर्व एकता और नई उम्मीदों का प्रतीक
लंदन, 20 अक्टूबर। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री सर किएर स्टार्मर ने सोमवार को दीपावली और बंदी छोड़ दिवस के अवसर पर हिन्दू, जैन और सिख समुदाय के लोगों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि यह रोशनी का त्योहार खुशियों, एकता और नई उम्मीदों का प्रतीक है। स्टार्मर ने अपने भारत दौरे को याद करते हुए बताया कि उन्होंने इस माह की शुरुआत में मुंबई में एक दीया जलाया था, जो भक्ति, आनंद और दोबारा मजबूत हुए रिश्तों का प्रतीक है।

स्टार्मर ने सोशल मीडिया प्लेटफर्म एक्स पर लिखा, “ब्रिटेन के सभी हिन्दू, जैन और सिख समुदाय को आनंदमय और शांतिपूर्ण दीपावली व बंदी छोड़ दिवस की शुभकामनाएं। इस महीने की शुरुआत में मैंने मुंबई में एक दीया जलाया, जो भक्ति, खुशी और नए रिश्तों का प्रतीक है। जब हम इस ‘फेस्टिवल ऑफ लाइट्स’ को मना रहे हैं, आइए हम एक ऐसे ब्रिटेन का निर्माण करें, जहां हर कोई उम्मीद के साथ आगे देख सके।”
Wishing Hindus, Jains and Sikhs across Britain a joyful and peaceful Diwali and Bandi Chhor Divas.
Earlier this month I lit a diya in Mumbai as a symbol of devotion, joy, and renewed bonds.
As we celebrate this Festival of Lights, let’s keep building a Britain where everyone… pic.twitter.com/uE6ZmBPUhs
— Keir Starmer (@Keir_Starmer) October 20, 2025
उल्लेखनीय है कि अपने दो दिवसीय भारत दौरे में स्टार्मर ने गत नौ अक्टूबर को मुंबई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में हिन्दी में कहा था, ‘जैसे ही हम इस त्योहारों के मौसम में प्रवेश कर रहे हैं, मैं भारत के लोगों को खुशी और समृद्धि की शुभकामनाएं देना चाहता हूं। दीपावली की शुभकामनाएं।’

इस बीच, भारत में ब्रिटेन के उच्चायोग ने भी दिवाली मनाई। इस अवसर पर दूतावास के अधिकारियों ने पारंपरिक भारतीय परिधान पहने और रंगोली बनाई। यूके की उच्चायुक्त लिंडी कैमरन ने एक्स पर तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, ‘भारत में अपने अद्भुत दल के साथ अपनी दूसरी दीपावली मनाने को लेकर मैं बहुत उत्साहित हूं। इस वर्ष का जश्न खास है। प्रधानमंत्री मोदी की यूके यात्रा और प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर की भारत यात्रा, ऐतिहासिक व्यापार समझौते, #Vision2035 की शुरुआत और बहुत कुछ। मैं सभी को बहुत-बहुत शुभ दीपावली की शुभकामनाएं देती हूं। आने वाला वर्ष आपके और आपके परिवार के लिए उज्ज्वल और आनंदमय हो।’
So excited to be celebrating my second #Diwali with my amazing team at @UKinIndia. This year’s celebration is extra special – with the visit of Prime Minister Modi to the UK and Prime Minister @KeirStarmer to India, the signing of the landmark trade deal, launch of #Vision2035… pic.twitter.com/1AbaIJJ4cm
— Lindy Cameron (@Lindy_Cameron) October 20, 2025
ब्रिटिश उच्चायोग ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर लिखा, ‘भारत, ब्रिटेन और दुनियाभर में दिवाली मनाने वाले सभी लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं।’ दिवाली अच्छाई पर बुराई की, प्रकाश पर अंधकार की और ज्ञान पर अज्ञान की विजय का प्रतीक है। यह त्योहार सोमवार को पूरे विश्व में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है, जो भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और एकता व सद्भाव का सार्वभौमिक संदेश देता है।
