1. Home
  2. हिन्दी
  3. राष्ट्रीय
  4. IRCTC टूर पैकेज : भारत गौरव ट्रेन के लिए बुकिंग शुरू, 11 दिनों में यात्री दक्षिण भारत के इन मंदिरों में करेंगे दर्शन
IRCTC टूर पैकेज : भारत गौरव ट्रेन के लिए बुकिंग शुरू, 11 दिनों में यात्री दक्षिण भारत के इन मंदिरों में करेंगे दर्शन

IRCTC टूर पैकेज : भारत गौरव ट्रेन के लिए बुकिंग शुरू, 11 दिनों में यात्री दक्षिण भारत के इन मंदिरों में करेंगे दर्शन

0
Social Share

प्रयागराज, 18 अक्टूबर। दक्षिण भारत दर्शन के लिए भारत गौरव ट्रेन प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन से 28 अक्टूबर को रवाना होगी। 10 रात्रि व 11 दिनों के इस टूर पैकेज में  प्रयागराज और आसपास के जिलों के यात्रियों के लिए बुकिंग भी शुरू हो गई है।

आइआरसीटीसी के इस टूर पैकेज में यात्री मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग, तिरुपति बालाजी मंदिर, रामनाथ स्वामी मंदिर (रामेश्वरम), मीनाक्षी मंदिर, कन्याकुमारी का दर्शन कर सकेंगे। बुकिंग भी ईएमआई के जरिए हो सकेगी। यानि किश्तों में रुपये अदा कर धार्मिक यात्रा कर सकते हैं। ट्रेन में प्रयागराज संगम के अलावा गोरखपुर, मनकापुर, अयोध्या कैंट, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, रायबरेली, लखनऊ, कानपुर, उरई, झांसी, ललितपुर स्टेशनों से बैठा जा सकेगा।

इस ट्रेन में स्लीपर के साथ एसी थ्री एवं एसी टू का भी कोच रहेगा। दक्षिण भारत के विभिन्न तीर्थ स्थलों के लिए भारत गौरव ट्रेन प्रयागराज से 28 अक्तूबर को रवाना होगी। सात नवम्बर को यह ट्रेन वापस लौटेगी। ट्रेन में यात्रियों को सुबह के नाश्ते के साथ दोपहर एवं रात का शाकाहारी भोजन भी दिया जाएगा। यात्रियों की डिमांड पर उन्हें बिना लहसुन और प्याज वाला भोजन भी उपलब्ध करया जाएगा।

प्रयागराज जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक पर स्थित आईआरसीटीसी के कार्यालय पर यात्रा की बुकिंग शुरू की गई है। यात्री चाहें तो आईआरसीटीसी की वेबसाइट से भी बुकिंग करवा सकते हैं। इस दौरान लोकल परिवहन और यात्रियों के ठहरने की भी व्यवस्था आईआरसीटीसी के माध्यम से ही की जाएगी।

किराया भी जान लें

आईआरसीटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत सिन्हा ने बताया कि दस रात्रि और 11 दिनों के इस पैकेज में जिन लोगों को स्लीपर कोच में यात्रा करनी है उन्हें 21420 रुपये, थर्ड एसी में 36400 एवं एसी टू कोच में प्रति व्यक्ति किराया 48420 रुपये रहेगा। ट्रेन में कुल 767 बर्थ बुक की जाएंगी। इसमें एसी टू की 49, एसी थ्री की 70 एवं स्लीपर श्रेणी की 648 बर्थ शामिल हैं।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code