बॉलीवुड : शाहरुख, सलमान व आमिर पर नसीरुद्दीन ने साधा निशाना, कहा- ये लोग डरते हैं
मुबंई, 15 सितम्बर। मशहूर अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने बॉलीवुड के तीनों खान- शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान पर निशाना साधते हुए कहा कि ये तीनों सामाजिक-राजनीतिक मुद्दों पर बोलने के लिए स्टैंड नहीं लेते हैं। इसके साथ ही नसीर ने ये भी कहा कि ये तीनों बॉलीवुड पर अब भी राज करते हैं। बता दें नसीरुद्दीन भारत या विदेशों में धार्मिक भेदभाव के मामलों पर खुलकर बोलने के लिए जाने जाते हैं।
हाल ही में, नसीरुद्दीन शाह उन लोगों की निंदा करने के लिए एक विवादों में घिर गए थे, जो अफगानिस्तान में तालिबान शासन की वापसी का ‘जश्न’ मना रहे थे। हालांकि, शाहरुख, सलमान, आमिर जैसे एक्टर्स ने अफगानिस्तान पर तालिबानी ने शासन पर कमेंट करने से बचते हुए दिखाई दिए हैं। नसीरुद्दीन ने अब कहा है कि वे चुप रहना पसंद करते हैं क्योंकि उनके मामले में पॉपुलैरिटी बड़ी हैं। अगर वह कुछ कहते हैं, तो उन्हें परेशान किया जा सकता है।
एक हिंदी न्यूज चैनल से बात करते हुए नसीरुद्दीन ने कहा, “जाहिर है कि वे इस बात से चिंतित हैं कि उन्हें किस हद तक परेशान किया जाएगा।” उन्होंने कहा, “मैं उनके लिए नहीं बोल सकता, लेकिन मैं कल्पना कर सकता हूं कि उनके पास खोने के लिए बहुत कुछ है। न कि केवल फाइनेंस बल्कि उनका हर तरफ से, हर तरह से शोषण किया जाएगा। उनके पूरे प्रतिष्ठानों और फर्म को किसी न किसी रूप में परेशान किया जाएगा।”
नसीरुद्दीन शाह ने कहा कि भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में अबतक धार्मिक भेदभाव और इस्लामोफिबिया नहीं रहा है, लेकिन अब प्रो एस्टेब्लिशमेंट फिल्में बनाने के लिए सरकार फिल्ममेकर्स को बढ़ावा दे रही हैं। इतना ही नहीं नसीरुद्दीन ने सरकार की तुलना नाजी जर्मनी से भी की।