बॉलीवुड : ‘धाकड़’ के फ्लॉप होते ही ट्रोल हुईं कंगना रनोट, लोग बोले- ‘JCB की खुदाई देखने इससे ज्यादा लोग आ जाते हैं’
मुंबई, 24 मई। कंगना रनोट की ‘धाकड़’ बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ती नजर आ रही है। रिलीज के चौथे दिन ही फिल्म वेंटिलेटर पर पहुंच गई, कुल मिलाकर ये कहना बिल्कुल भी जल्दबाजी नहीं होगी कि कंगना की ये फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप हो गई। नौबत ये आ गई है कि कई जगहों पर ‘धाकड़’ का शो बंद करके ‘भूल भुलैया 2′ लगा दी गई है। करीब 100 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म अपनी लागत का 4 प्रतिशत भी नहीं कमा पाई। तो अब हमेशा फायर मूड में रहने वाली कंगना को सोशल मीडिया पर इस फ्लॉप फिल्म के चलते लोग आड़े हाथों ले रहे हैं।
धाकड़’ ने तीन दिनों में 3.22 करोड़ की कमाई की है। वैसे फिल्म मेकर्स की तरफ से अभी तक कोई भी आंकड़ा जारी नहीं किया गया है। पर रिपोर्ट्स की माने तो ‘धाकड़’ को कई सिनेमाघरों ने हटा दिया क्योंकि बड़े सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों के अंदर 10-15 से कम दर्शक थे, ऐसे में सिनेमाघर मालिकों का इतनी कम संख्या में फिल्म चलने का कोई मतलब नहीं था। इतना ही नहीं सिनेमाघरों के मालिकों ने कंगना रनोट की फिल्म की जगह कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 2’ लगा दी है। यहीं कारण है कि हमेशा दूसरों पर तीर चलाने वाली कंगना सोशल मीडिया पर बुरी तरह से ट्रोल हो रही हैं।
सोशल मीडिया पर किसी का कहना है कि ये कंगना कि लगातार 9वीं फ्लॉप फिल्म है, तो कोई कह रहा है कि कंगना के अंदर की नफरत उन्हें ही नुकसान पहुंचा रही है। तो किसी ने लिखा कि इससे ज्यादा भीड़ तो जेसीबी की खुदाई देखने आ जाती है। वही किसी ने पूछा कि बैक-टू-बैक 9 फ्लॉप देने के बाद भी फिल्में मिल रही हैं आपको। एक और यूजर ने लिखा, ‘कंगना प्लीज टिकट दिलवा दो, धाकड़ के शोज हर जगह हाउसफुल हैं, टिकट के लिए मारा मारी हो गई है।’