मुंबई, 30 सितम्बर। बॉलीवुड के माचो हीरो विद्युत जामवाल की थ्रिलर फिल्म ‘सनक’ 15 अक्टूबर को ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज होगी। विद्युत जामवाल इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘सनक’ को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म ‘सनक’ की रिलीज डेट सामने आ गई है।
इस बात की जानकारी विद्युत ने सोशल मीडिया पर फिल्म का एक नया पोस्टर शेयर कर दी है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, “एक बार सनक गई ना तो….। कंप्लीट द सेंटेंस इन सनकी स्टाइल। ‘सनक’ 15 अक्टूबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉस्टार पर रिलीज होगी।”
गौरतलब है कि कनिष्क वर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में विद्युत के अलावा रुक्मिणी मैत्रा, चंदन रॉय सान्याल और नेहा धूपिया भी लीड रोल में हैं। विपुल अमृतलाल शाह और जी स्टूडियोज इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं।