बिहार : मुजफ्फरपुर में स्कूली बच्चों से भरी नौका बागमती नदी में डूबी, 15 लोगों की मौत की आशंका
मुजफ्फरपुर, 14 सितम्बर। बिहार के मुजफ्फरपुर में गुरुवार को बड़ा नाव हादसा हुआ, जब गायघाट थाना इलाके के बेनीबाद ओपी में मधुरपट्टी घाट के पास स्कूली बच्चों से भरी एक नाव बागमती नदी में समा गई। नाव पर स्कूली बच्चों समेत 30 से 33 लोग सवार थे। जिला प्रशासन ने 15 लोगों के डूबकर मरने की आशंका जताई है। हालांकि अब तक एक भी शव बरामद नहीं किया गया है। नाव पर महिलाएं भी सवार थीं।
सीएम नीतीश ने घटना की जांच का दिया आदेश
बताया जा रहा है कि स्कूल जा रहे बच्चों के साथ राशन लेकर कुछ ग्रामीण नाव पर सवार होकर लौट रहे थे। एसडीआरएफ टीम नदी में लापता लोगों की तलाश कर रही है। डीएम और डीडीसी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं। इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि नाव हादसा कैसे हुआ, इसकी जांच के लिए डीएम को आदेश दे दिया गया है।
नदी के तट स्थित मधुरपट्टी घाट के समीप सैकड़ों लोगों की भीड़ जुटी हुई है। गायब बच्चों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि बच्चे हर दिन नाव से बागमती नदी को पार कर स्कूल जाते हैं। हादसे के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई।
हादसे के बाद गायघाट और बेनीबाद ओपी पुलिस मौके पर पहुंची। एसडीआरएफ को भी बुलाया गया। स्थानीय निवासी राकेश कुमार ने बताया कि नाव पर क्षमता से अधिक बच्चों को बैठाया गया था। इस कारण नदी के बीच में पहुंचने पर वो डगमगाने लगी। फिर नाव अनियंत्रित होकर पलट गई। नाविक और उसके सहयोगी ने पहले कुछ बच्चों को बचा लिया। इसके बाद स्थानीय लोग भी नदी में कूदे और किसी तरह कुछ बच्चों को बाहर निकाला गया। बाकी बच्चों की तलाश जारी है।