
यूपी : मिल्कीपुर उपचुनाव में भाजपा की बड़ी जीत, चंद्रभानु पासवान ने सपा के अजीत प्रसाद को 61,639 मतों से हराया
अयोध्या, 8 फरवरी। भारतीय जनता पार्टी ने यूपी के अयोध्या जिले की मिल्कीपुर सीट पर हुए उपचुनाव में बड़ी जीत हासिल की है। भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अजीत प्रसाद को 61,710 मतों से करारी शिकस्त दी। चंद्रभानु ने 30वें व अंतिम राउंड की मतगणना के बाद एक लाख 46 हजार 397 मत हासिल किए जबकि सपा प्रत्याशी को 84 हजार 687 वोट मिले।
भाजपा ने अयोध्या लोकसभा सीट पर मिली हार का हिसाब चुकाया
उल्लेखनीय है कि बीते लोकसभा चुनाव में राम नगरी अयोध्या सीट पर ही भाजपा को अप्रत्याशित हार का सामना करना पड़ा था। मिल्कीपुर के तत्कालीन सपा विधायक अवधेश प्रसाद ने अयोध्या में चुनावी पंडितों को चौंकाते हुए जीत हासिल कर ली थी। उसके बाद भाजपा की बहुत किरकिरी हुई थी। यही वजह रही कि भाजपा के लिए मिल्कीपुर उपचुनाव प्रतिष्ठा की लड़ाई बन चुकी थी। सपा ने यहां से अवधेश प्रसाद के पुत्र अजीत प्रसाद को मैदान में उतारा, लेकिन भाजपा ने अयोध्या की हार का हिसाब यहां चुकता कर लिया।
मुख्य रूप से साड़ी के कारोबार में सक्रिय है चंद्रभानु का परिवार
चंद्रभान पासवान की बात करें तो वह भी अवधेश प्रसाद की भांति पासी समाज से आते हैं। चंद्रभानु रुदौली से दो बार जिला पंचायत सदस्य रहे हैं। मौजूदा समय उनकी पत्नी जिला पंचायत सदस्य हैं। चंद्रभानु का परिवार मुख्य रूप से सूरत का व्यवसाई परिवार है और साड़ी के व्यापार में सक्रिय है। वह रुदौली में भी साड़ी का कारोबार करते हैं और पिछले दो वर्षों से मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर सक्रिय रहे हैं। इससे पहले 2022 के चुनाव में भाजपा ने गोरखनाथ को यहां से उतारा था, जिन्हें अवधेश प्रसाद से मात खानी पड़ी थी।
दिल्ली विधान सभा चुनाव और उत्तर प्रदेश के अयोध्या जनपद की मिल्कीपुर विधान सभा उप चुनाव का परिणाम झूठ एवं लूट की राजनीति पर पूर्ण विराम का स्पष्ट संकेत है… pic.twitter.com/714Q9fIzzZ
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 8, 2025
सीएम योगी बोले – यह यूपी सरकार के प्रति आमजन के अटूट विश्वास की जीत
इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान को बधाई दी है और कहा कि यह यूपी सरकार के प्रति आमजन के अटूट विश्वास की जीत है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ‘मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उप चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक विजय की सभी समर्पित पार्टी पदाधिकारियों एवं कर्मठ कार्यकर्ताओं को हृदयतल से बधाई!’
मिल्कीपुर विधान सभा सीट पर उप चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक विजय की सभी समर्पित पार्टी पदाधिकारियों एवं कर्मठ कार्यकर्ताओं को हृदयतल से बधाई!
यह विजय आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में 'डबल इंजन की भाजपा सरकार' की लोक-कल्याणकारी नीतियों एवं सेवा,…
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 8, 2025
सीएम योगी ने कहा, “यह विजय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ‘डबल इंजन की भाजपा सरकार’ की लोक-कल्याणकारी नीतियों एवं सेवा, सुरक्षा और सुशासन को समर्पित यूपी सरकार के प्रति आमजन के अटूट विश्वास का प्रतीक है। विजयी प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान को बधाई एवं उत्तर प्रदेश की विकास-यात्रा और सुशासन को अपना मत प्रदान करने वाली मिल्कीपुर विधान सभा क्षेत्र की देवतुल्य जनता-जनार्दन का हार्दिक अभिनंदन!..जय श्री राम!’
पीएम मोदी व सीएम योगी पर जनता के विश्वास की जीत – अपर्णा यादव
वहीं भाजपा नेता व महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने कहा कि मिल्कीपुर में भाजपा की जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जनता के विश्वास की जीत है। अपर्णा ने दिल्ली में जीत के लिए भाजपा के कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता को भी बधाई कि जिन्होंने भाजपा को दिल्ली में सरकार बनाने का मौका दिया।