1. Home
  2. हिन्दी
  3. राजनीति
  4. भाजपा ने मॉनसूत्र सत्र से पहले राहुल गांधी को घेरा, संवैधानिक पद के दुरुपयोग का लगाया आरोप
भाजपा ने मॉनसूत्र सत्र से पहले राहुल गांधी को घेरा, संवैधानिक पद के दुरुपयोग का लगाया आरोप

भाजपा ने मॉनसूत्र सत्र से पहले राहुल गांधी को घेरा, संवैधानिक पद के दुरुपयोग का लगाया आरोप

0
Social Share

नई दिल्ली, 19 जुलाई। सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP)  ने सोमवार से शुरू हो रहे संसद के मॉनसून सत्र से राहुल गांधी पर न सिर्फ लोकसभा में विपक्ष के नेता के रूप में अपने संवैधानिक पद के दुरुपयोग का आरोप लगाया है वरन अपने परिवार के अपराधों को ‘संरक्षित’ करने का भी दोष मढ़ा है।

भाजपा ने ये आरोप कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा अपने बहनोई रॉबर्ट वाड्रा का बचाव करने के बाद लगाए हैं। उल्लेखनीय है कि ईडी ने शिकोहपुर भूमि सौदा मामले में रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल करने के अलावा वाड्रा व उनकी कम्पनी स्काई लाइट हॉस्पिटैलिटी प्राइवेट लिमिटेड की 37.6 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की 43 संपत्तियां भी कुर्क की हैं।

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने शनिवार को पत्रकारों से बातचीत में दावा किया कि विपक्षी गठबंधन आंतरिक कलह से घिरा हुआ है और सोमवार से शुरू हो रहे संसद के मॉनसून सत्र से पहले विघटन का सामना कर रहा है। त्रिवेदी ने एक हिन्दी गीत का हवाला देते हुए विपक्षी गठबंधन पर निशाना साधा और सवाल उठाया कि जब उसका वर्तमान इतनी बुरी स्थिति में है तो भविष्य कितना बुरा होगा। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी पहले ही घोषणा कर चुकी है कि वह अब I.N.D.I.A. ब्लॉक में नहीं है। वहीं माकपा ने केरल सरकार पर राहुल गांधी के हमले के बाद उन पर चुटकी ली है।

राहुल भ्रष्टाचार से अर्जित वाड्रा की संपत्तियों की रक्षा के लिए आगे आए हैं

यह देखते हुए कि गांधी ने एक पोस्ट में वाड्रा को अपना ‘बहनोई’ कहा था और सरकार पर उनके खिलाफ ‘जासूसी’ करने का आरोप लगाया था, भाजपा सांसद ने कहा कि कांग्रेस नेता के लिए यह स्पष्ट रूप से एक पारिवारिक मुद्दा है, न कि कोई राजनीतिक मुद्दा। उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी भ्रष्टाचार से अर्जित वाड्रा की संपत्तियों की रक्षा के लिए आगे आए हैं। यही नहीं वरन कांग्रेस नेता स्वयं भ्रष्टाचार के एक मामले में जमानत पर हैं।

सुधांशु त्रिवेदी ने आश्चर्य जताया कि क्या गांधी ने यह संदेश व्यक्तिगत रूप से या विपक्ष के नेता के रूप में पोस्ट किया था, और कहा, ‘उन्होंने अपने पारिवारिक अपराधों को बचाने के लिए अपने संवैधानिक पद का दुरुपयोग किया है।’

कांग्रेस के प्रथम परिवार पर सत्ता और धन की चाहत रखने का आरोप

भाजपा नेता ने कांग्रेस के ‘प्रथम परिवार’ पर सत्ता और धन की चाहत रखने का आरोप लगाया, भले ही इसका मतलब क्षेत्र या भाषा के नाम पर समाज को बांटना ही क्यों न हो। उन्होंने पूछा, ‘कांग्रेस के प्रथम परिवार ने, जो भ्रष्टाचार में आकंठ डूबा हुआ है, एक पारिवारिक मामले में राजनीतिक आरोप क्यों लगाए?’

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल चैतन्य बघेल के बेटे को भ्रष्टाचार के एक मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद प्रियंका गांधी द्वारा सत्तारूढ़ भाजपा पर निशाना साधे जाने के बीच, भाजपा नेता ने दावा किया कि गांधी परिवार के सदस्य भ्रष्ट लोगों को बचा रहे हैं।

सर्वाधिक विदेश यात्रा करने वाले व्यक्ति को विदेश नीति की कोई समझ नहीं

त्रिवेदी ने चीन के साथ लेन-देन को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार पर गांधी के कटाक्ष की भी निंदा की और कहा, ‘यह खेदजनक है कि जो व्यक्ति सबसे अधिक विदेश यात्रा करता है, उसे विदेश नीति की कोई समझ नहीं है।’ उन्होंने आगे कहा कि सरकार की नीतियों पर ‘सर्कस’ बनाने के लिए उन्हें अपने दिमाग के ‘सर्किट’ की जांच करवानी चाहिए।’

गौरतलब है कि विदेश मंत्री एस. जयशंकर द्वारा चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात करने और उन्हें भारत-चीन संबंधों में हालिया घटनाक्रम से अवगत कराने संबंधी मीडिया रिपोर्ट को टैग करते हुए गांधी ने मंगलवार को कहा था कि वह ‘भारत की विदेश नीति को नष्ट करने के उद्देश्य से एक पूर्ण विकसित सर्कस चला रहे हैं।’

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code