गुजरात चुनाव : भाजपा आज तय कर सकती है उम्मीदवारों के नाम, नए और युवा चेहरों को तरजीह देने की सलाह
नई दिल्ली, 9 नवम्बर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का शीर्ष नेतृत्व गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों पर आज विचार-विमर्श करेगा, जिसके लिए भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति उम्मीदवारों के नाम तय करने के लिए शाम को यहां बैठक करेगी।
केंद्रीय चुनाव समिति में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल हैं। भाजपा का गुजरात में लगातार सातवीं बार जीत दर्ज करने का लक्ष्य है। गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए मतदान दो चरणों में एक और पांच दिसम्बर को होगा जबकि मतगणना आठ दिसम्बर को होगी।
सूत्रों ने बताया कि भाजपा बैठक के दौरान सभी 182 उम्मीदवारों के नाम तय कर सकती है और अगले कुछ दिनों में सूची जारी कर सकती है। उन्होंने बताया कि सीटों पर बंटवारे के मद्देनजर नया रिकॉर्ड बनाने के मकसद से पार्टी संगठन में नयी ऊर्जा फूंकना चाहती है। इसे देखते हुए कई वरिष्ठ नेताओं को सूची से बाहर रखने की संभावना को खारिज नहीं किया जा सकता है। सूत्रों के अनुसार पार्टी को सुझाव मिले हैं कि उसे नए और युवा चेहरों को चुनना चाहिए।
‘आप‘ ने भाजपा व कांग्रेस के सामने खड़ी कर दी है नई चुनौती
राज्य के 2017 विधानसभा चुनाव के कड़े मुकाबले में भाजपा ने 99 और उसकी मुख्य प्रतिंद्वद्वी कांग्रेस ने 77 सीटें जीती थीं। कांग्रेस के कई विधायकों के दल बदलने के कारण विधानसभा में भाजपा के सदस्यों की संख्या 111 हो गई है और इसकी संभावना कम ही है कि भाजपा सभी मौजूदा विधायकों को दोबारा टिकट देगी। वैसे, इस बार चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) के आने से भाजपा और कांग्रेस के सामने नई चुनौती पैदा हो गई है।