वार्षिक विकास दर 7.2 प्रतिशत रहने पर भाजपा का रघुराम राजन और कांग्रेस पर पलटवार
नई दिल्ली, 1 जून। भारतीय जनता पार्टी ने राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) की रिपोर्ट जारी होने के बाद अर्थशास्त्री और भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन और कांग्रेस की तीखी आलोचना की है। एनएसओ रिपोर्ट में कहा गया कि पूरे वित्त वर्ष 2023 के लिए भारत की विकास दर 7.2 प्रतिशत रही।
उल्लेखनीय है कि दिसम्बर, 2022 में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राजन ने कथित तौर पर राहुल गांधी से कहा था कि भारत अगले साल (वित्त वर्ष 2022-23) 5 प्रतिशत जीडीपी वृद्धि हासिल करने के लिए भाग्यशाली होगा।
“कांग्रेस के समर्थक ‘गंदगी मांगने वाली मक्खियां‘ जैसै“
भाजपा प्रवक्ता अमित मालवीय ने रघुराम पर पर पलटवार करते हुए गुरुवार को ट्वीट में लिखा, “कांग्रेस के समर्थक ‘गंदगी मांगने वाली मक्खियां’ जैसे हैं। उन्हें एक साफ कमरा दें और वे गंदगी के उस छोटे से टुकड़े की तलाश करेंगे और ब्लू मर्डर चिल्लाएंगे। उन्हें बदबूदार गंदगी में डाल दें (यूपीए युग की याद ताजा करती है), और वे मौज में लोटपोट हो जाते हैं। वे स्वाभाविक रूप से दुखवादी हैं, जो एक अरब लोगों को भूखा देखना चाहते हैं ताकि वे अपनी उत्तम शराब की चुस्की लेते हुए गरीबीवाद के बारे में बात कर सकें।”
Raghuram Rajan in this dated conversation (2022) with Rahul Gandhi, sounded less like an economist, and more like Rajdeep Sardesai, when he said, ‘India would be lucky to do 5% GDP growth next year (FY2022-23)’.
Fact is India has registered 7.2% GDP growth in FY2022-23. 7.2%!… pic.twitter.com/8GNENPjYys
— Amit Malviya (@amitmalviya) June 1, 2023
राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय ने वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही के लिए सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर और साथ ही पूरे वित्त वर्ष 23 के लिए समग्र विकास दर प्रकाशित की है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, वित्त वर्ष 22-23 की चौथी तिमाही में देश की जीडीपी में 6.1 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई। पूरे वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए विकास दर 7.2 प्रतिशत रही।