Bihar Election 2025 : बिहार में पहले चरण के लिए मतदान जारी, लालू, राबड़ी और तेजस्वी यादव ने डाला वोट, कहा- हम जीतेंगे, बिहार जीतेगा
पटना, 6 नवंबर। बिहार में प्रथम चरण में 121 विधानसभा सीटों के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आज सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया। प्रथम चरण में 121 विधानसभा सीटों के लिये 45341 मतदान केंद्रों पर वोटिंग सुबह सात बजे शुरू हो गयी। वहीं RJD नेता और महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने भी वोट डाल दिया। साथ ही राबड़ी देवी और लालू यादव ने भी मतदान किया।
मतदान करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि “हम बिहार के सभी लोगों से अपील करते हैं कि वे अपने वर्तमान और भविष्य को ध्यान में रखते हुए मतदान केंद्र पर वोट दें। जो आपको नौकरी, रोज़गार, अच्छी शिक्षा, चिकित्सा, पढ़ाई, दवाई और कमाई दे। हम जीतेंगे, बिहार जीतेगा। 14 तारीख को नई सरकार बनने जा रही है।”

14 तारीख को नई सरकार … बोले तेजस्वी यादव
RJD नेता और महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने आगे कहा, “हम तो यही कहेंगे कि बदलाव ज़रूरी है, नया बिहार बनाएं, नई सरकार बनाएं। तेजस्वी हम जीतेंगे, बिहार जीतेगा। 14 तारीख को नई सरकार बनने जा रही है।”
“इस बार बदलाव होगा”, बोली राबड़ी देवी
राजद नेता राबड़ी देवी ने कहा, “मैं महिलाओं, बच्चों, सभी से अपने घरों से निकलकर वोट देने की अपील करती हूं… इस बार बदलाव होगा, जनता बदलाव लाएगी। राबड़ी देवी ने कहा, “सभी मतदाताओं से अपील है कि वोट डालें… दोनों बेटों को मां की शुभकामना है। दोनों को आशीर्वाद है।”
RJD नेता रोहिणी आचार्य ने दिया बड़ा बयान
RJD नेता रोहिणी आचार्य ने कहा, “ये चुनाव गांवों में रोजगार के लिए दर-दर ठोकर खाने वाले हमारे मजदूर भाइयों के लिए है। मुझे विश्वास है कि हमारे लोग, बिहार के लोग, रोजगार देने वाली सरकार चुनेंगे और डबल इंजन सरकार को उखाड़ फेंकेंगे।”
पीएम मोदी औरराजनाथ सिंह ने मतदाताओं से की यह खास अपील
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मतदाताओं से पूरे उत्साह के साथ मतदान करने की अपील की है। उन्होंने ‘एक्स’ पर अपने पोस्ट में कहा, ‘‘आज बिहार में लोकतंत्र के उत्सव का पहला चरण है। मैं विधानसभा चुनाव के इस चरण में सभी मतदाताओं से पूरे उत्साह के साथ मतदान करने का आग्रह करता हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘पहली बार वोट डाल रहे राज्य के मेरे सभी युवा मित्रों को मेरी विशेष बधाई। याद रखें: पहले वोट, फिर जलपान।’’
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी मतदाताओं से ‘लोकतंत्र के उत्सव’ में अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आग्रह किया और पहली बार वोट डालने वाले युवा मतदाताओं को बधाई दी। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने मतदाताओं से मतदान प्रक्रिया में भाग लेने की अपील की और कहा, ‘‘लोकतंत्र, संविधान और मानवता के लिए मतदान महत्वपूर्ण है।’’
