लखनऊ में सपा दफ्तर के बाहर लगा बड़ा पोस्टर – ‘ओपी राजभर का सपा कार्यालय में आना प्रतिबंधित है’
लखनऊ, 27 दिसम्बर। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर के खिलाफ समाजवादी पार्टी (सपा) दफ्तर के बाहर होर्डिंग लग गया है। होर्डिंग पर लिखा है कि ओम प्रकाश राजभर का सपा कार्यालय में आने पर प्रतिबंध हैं। ओपी राजभर पर प्रतिबंध की यह होर्डिंग समाजवादी पार्टी के युवा नेता ने लगाई है।
गौरतलब है ओमप्रकाश राजभर लगातार समाजवादी पार्टी पर निशाना साध रहे थे, जिसको लेकर अब समाजवादी पार्टी के युवा नेता ने कार्यालय पर ओमप्रकाश राजभर का पोस्टर लगाकर ओमप्रकाश राजभर को समाजवादी पार्टी के कार्यालय पर आने को लेकर मना कर दिया है। समाजवादी पार्टी के कार्यालय पर लगा बड़ा होर्डिंग, लिखा सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर का सपा कार्यालय में प्रवेश बंद।
विधानसभा चुनाव में राजभर ने किया था समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन
हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में ओमप्रकाश राजभर ने समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन किया था। वहीं अखिलेश यादव ने भी गर्मजोशी के साथ भारतीय जनता पार्टी को हराने के लिए गठबंधन में उनका स्वागत किया था। 2022 विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद समाजवादी पार्टी और ओमप्रकाश राजभर में दूरियां लगातार बढ़ने लगी थीं। हार को लेकर दोनों नेता एक दूसरे के ऊपर आरोप लगा रहे थे।