1. Home
  2. अपराध
  3. FBI का बड़ा एक्शन : पंजाब का मोस्ट वांटेड गैंगस्टर हैप्पी पासिया सैक्रामेंटो में गिरफ्तार
FBI का बड़ा एक्शन : पंजाब का मोस्ट वांटेड गैंगस्टर हैप्पी पासिया सैक्रामेंटो में गिरफ्तार

FBI का बड़ा एक्शन : पंजाब का मोस्ट वांटेड गैंगस्टर हैप्पी पासिया सैक्रामेंटो में गिरफ्तार

0
Social Share

चंडीगढ़, 18 अप्रैल। संयुक्त राज्य अमेरिका की आंतरिक खुफिया एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (FBI) ने बड़ी काररवाई करते हुए पंजाब में कई वर्षों से चल रही आपराधिक गतिविधियों के एक बड़े मास्टरमाइंड हैप्पी पासिया को कैलिफोर्निया की राजधानी सैक्रामेंटो में गिरफ्तार कर लिया है।

6 माह में पंजाब में 14 ग्रेनेड हमलों की साजिश में पासिया की अहम भूमिका

देखा जाए तो गैंगस्टर पासिया की गिरफ्तारी को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि माना जा रहा है, जो काफी समय से उसकी तलाश में जुटी थी। बताया जा रहा है कि पिछले छह महीनों में पंजाब में हुए 14 ग्रेनेड हमलों की साजिश में उसकी अहम भूमिका थी। वह लंबे समय से अमेरिका में छिपा बैठा था।

अमेरिकी एजेंसी FBI ने भी एक पोस्ट के माध्यम से हरप्रीत सिंह उर्फ ​​हैप्पी पासिया की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। FBI ने लिखा, ‘आज भारत के पंजाब में आतंकी हमलों के लिए जिम्मेदार एक कथित आतंकी हरप्रीत सिंह को FBI और ERO ने सैक्रामेंटो में गिरफ्तार किया है। दो अंतरराष्ट्रीय आतंकी समूहों से जुड़ा यह शख्स अवैध रूप से अमेरिका में घुसा था और गिरफ्तारी से बचने के लिए बर्नर फोन का इस्तेमाल करता था।’

पगड़ीधारी सिख के रूप में गिरफ्तार

प्राप्त जानकारी के अनुसार FBI ने जब एक बड़े ऑपरेशन के तहत गैंगस्टर पासिया को गिरफ्तार किया तो वह एक नामी सिख के रूप में था। माना जा रहा है कि हैप्पी अपनी पहचान छिपाने के लिए इस रूप में आया है, जबकि पहले वह कटे हुए बालों और बिना दाढ़ी के रहता था।

पासिया के बारे में कहा जाता है कि वह बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) जैसे खालिस्तानी संगठनों से जुड़ा हुआ है। उसने इस वर्ष जनवरी में अमृतसर के गुमटाला थाने के पास हुए धमाके की जिम्मेदारी भी ली थी और भविष्य में और धमाके करने की धमकी भी दी थी।

5 लाख रुपये का था ईनाम

सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि हैप्पी पासिया भारत के मोस्ट वांटेड गैंगस्टरों में से एक था और उस पर पांच लाख रुपये का ईनाम था। वह फिलहाल अमेरिकी इमिग्रेशन एंड कस्टम्स इंफोर्समेंट (ICE) की हिरासत में है। सुरक्षा बलों ने बताया कि हैप्पी पासिया ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI और बब्बर खालसा इंटरनेशनल के साथ मिलकर ग्रेनेड हमले किए थे।

इसके अलावा वह पंजाब में पुलिस थानों पर हुए हमलों में भी शामिल था। उसने सोशल मीडिया पर इनकी जिम्मेदारी ली थी। नवम्बर 2024 से अमृतसर में पुलिस प्रतिष्ठानों को निशाना बनाकर किए गए सिलसिलेवार धमाकों के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने उसकी तलाश शुरू कर दी थी।

पासिया का पाकिस्तानी आतंकी रिंदा से संबंध

गौरतलब है कि गत 23 मार्च को एनआईए ने चंडीगढ़ ग्रेनेड हमला मामले में बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) आतंकी संगठन के चार आतंकियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी। आरोपितों में पाकिस्तान स्थित आतंकी हरविंदर सिंह संधू उर्फ ​​रिंदा और अमेरिका स्थित हरप्रीत सिंह उर्फ ​​हैप्पी पासिया शामिल हैं। दोनों ही आतंकी हमले के मुख्य साजिशकर्ता थे। उन्होंने ग्रेनेड हमले को अंजाम देने के लिए चंडीगढ़ में भारत स्थित ग्राउंड ऑपरेटरों को रसद सहायता, आतंकी फंड, हथियार और गोला-बारूद मुहैया कराया था।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code