
साइबर अपराधियों से रहें सावधान! ‘द कश्मीर फाइल्स’ देखने के चक्कर में लोगों ने गंवा दिए 30 लाख रुपये
नई दिल्ली, 17 मार्च। जम्मू-कश्मीर में 90 के दशक में कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचार और घाटी से उनके दर्दनाक पलायन पर आधारित फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ इन दिनों जहां पूरे देश में हॉट टॉपिक बनी हुई है और राजनीतिक वाद-प्रतिवाद के बीच सिनेमाघर लगातार हाउसफुल जा रहे हैं, वहीं साइबर अपराधी भी फिल्म की लोकप्रियता का फायदा उठाने में लग गए हैं।
देश के सिनेमाघरों में गत 11 मार्च को फिल्म के रिलीज होने के बाद से ऐसे कई मामले सामने आ रहे हैं, जहां लोगों के मोबाइल फोन पर ‘द कश्मीर फाइल्स’ के नाम पर फर्जी लिंक भेजे जा रहे हैं और यदि वे मुफ्त में सिनेमा देखने के झांसे में पड़े तो उनके बैंक खातों से पैसे तक साफ हो जा रहे हैं।
फिल्म के नाम पर भेजी जा रही फर्जी लिंक पर क्लिक करने से बचें
अंग्रेजी राष्ट्रीय दैनिक टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार नोएडा के एडिशनल डिप्टी कमिश्नर रणविजय सिंह ने भी इस फिल्म से संबंधित ह्वाट्सएप स्कैम के बारे में मोबाइल यूजर्स को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि किसी को भी फिल्म की प्रामाणिकता के बारे में सुनिश्चित हुए बगैर ह्वाट्सएप पर मिल रहे किसी भी लिंक पर क्लिक करने से बचना चाहिए।
24 घंटे में 3 लोगों ने गंवाए 30 लाख रुपये
रणविजय सिंह ने बताया कि ऐसे धोखाधड़ी से संबंधित कुछ शिकायतें दर्ज की गई हैं। बीते 24 घंटे में तीन लोग पुलिस स्टेशन पहुंचे और सभी ने ऐसे साइबर अपराध की शिकायत दर्ज कराई है। तीनों ही लोग इस गलती से कुल मिलाकर 30 लाख रुपये गंवा चुके हैं।
साइबर अपराधी फिल्म को फ्री में डाउनलोड करने का झांसा दे रहे
दरअसल, साइबर अपराधी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को फ्री में डाउनलोड करने का झांसा दे रहे हैं। इसके लिए फर्जी लिंक भेजे जा रहे हैं। जैसे ही कोई यूजर लिंक पर क्लिक करता है, उसके फोन की निजी जानकारी साइबर अपराधियों के पास पहुंचने लगती है। लिंक पर क्लिक करते ही मालवेयर यूजर के स्मार्टफोन में चला जाता है। इसके बाद ये मालवेयर उस यूजर के बैंकिंग डीटेल में सेंध लगाता है और अहम जानकारी चुराने का काम करता है। इसके बाद बैंक खातों से पैसे उड़ा लिए जाते हैं।