1. Home
  2. हिंदी
  3. खेल
  4. BCCI सचिव जय शाह ने टीम इंडिया के लिए 125 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि का किया एलान
BCCI सचिव जय शाह ने टीम इंडिया के लिए 125 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि का किया एलान

BCCI सचिव जय शाह ने टीम इंडिया के लिए 125 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि का किया एलान

0
Social Share

नई दिल्ली, 30 जून। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने ICC टी20 विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट में भारत की ऐतिहासिक खिताबी जीत की सराहना की और इस उपलब्धि के लिए टीम इंडिया को 125 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि देने की रविवार को घोषणा की। उल्लेखनीय है कि भारत ने ब्रिजटाउन, बारबेडोस में शनिवार को अंतिम गेंद तक खिंचे रोमांचक फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को सात रनों से हराकर टी20 प्रारूप में अपना दूसरा विश्व खिताब जीता।

जय शाह ने एक बयान में कहा, ‘रोहित शर्मा के असाधारण नेतृत्व में इस टीम ने उल्लेखनीय दृढ़ संकल्प और लचीलापन दिखाया है, जो आईसीसी टी20 विश्व कप के इतिहास में अपराजेय रहते हुए खिताब जीतने वाली पहली टीम बन गई है।’

इस टीम ने शानदार प्रदर्शन से आलोचकों को चुप करा दिया

शाह ने कहा, ‘उन्होंने बार-बार शानदार प्रदर्शन करके अपने आलोचकों का सामना किया है और उन्हें चुप करा दिया है। उनका सफर प्रेरणादायक रहा है और आज वे महान खिलाड़ियों की श्रेणी में शामिल हो गए हैं।’ शाह ने बाद में सोशल मीडिया पर टीम के लिए 125 करोड़ रुपये के नकद ईनाम की घोषणा की।

बीसीसीआई सचिव शाह ने X पर लिखा, ‘मुझे ICC पुरुष T20 विश्व कप 2024 जीतने पर टीम इंडिया के लिए 125 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। टीम ने पूरे टूर्नामेंट में असाधारण प्रतिभा, दृढ़ संकल्प और खेल भावना का प्रदर्शन किया है। इस उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए सभी खिलाड़ियों, कोचों और सहयोगी स्टाफ को बधाई!’

शाह ने टीम के मजबूत कार्य नैतिकता की भी सराहना की। उन्होंने कहा, ‘इस टीम ने अपने समर्पण, कड़ी मेहनत और अडिग भावना से हम सभी को गौरवान्वित किया है। रोहित शर्मा के नेतृत्व में और विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और अन्य लोगों की कुशल सहायता से उन्होंने 1.4 अरब भारतीयों के सपनों और आकांक्षाओं को पूरा किया है।’

चैम्पियन टीम इंडिया को मिली 20.36 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि

गौरतलब है कि विश्व विजेता भारतीय टीम को आईसीसी की ओर से घोषित 20.36 करोड़ रुपये (24.5 लाख अमेरिकी डॉलर) की पुरस्कार राशि मिली है। पिछले किसी भी टी20 विश्व कप टीम में विजेता टीम को इतने रुपये नहीं मिले थे। वहीं, उप विजेता दक्षिण अफ्रीका को 10.64 करोड़ रुपये (12.8 लाख अमेरिकी डॉलर) से संतोष करना पड़ा। वस्तुतः सभी 20 प्रतिभागी टीमों को पुरस्कार राशि दी गई।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published.

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code