नई दिल्ली, 15 जून। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अपनी तिजोरी खोलते हुए पूर्व प्रथम श्रेणी और टेस्ट क्रिकेटरों (महिला एवं पुरुष) के साथ अवकाश प्राप्त अंपायरों की पेंशन दोगुना करने का फैसला किया है। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने एक ट्वीट के जरिए यह जानकारी दी।
लगभग 900 खिलाड़ी और मैच अधिकारी इसका लाभ उठाएंगे
बीसीसीआई के फैसले के तहत 15,000 रुपये प्रति माह की राशि पाने वालों को अब 30,000 रुपये तथा 37,500 पेंशन पाने वालों को 60,000 रुपये मिलेंगे। इसी क्रम में जिन्हें अब तक 50,000 रुपये पेंशन मिल रही थी, वो अब 70,000 रुपये पेंशन पाएंगे। लगभग 900 खिलाड़ी और मैच अधिकारी इसका लाभ उठाएंगे और उनमें 75 फीसदी की मासिक पेंशन में 100 प्रतिशत यानी दोगुनी की वृद्धि हो जाएगी।
पूर्व कप्तान शांता रंगास्वामी ने क्रिकेट बोर्ड और सचिव जय शाह की सराहना की
इस बीच भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान और भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) शीर्ष परिषद की मौजूदा सदस्य शांता रंगास्वामी ने पूर्व टेस्ट और प्रथम श्रेणी खिलाड़ियों के साथ सेवानिवृत्त अंपायरों की पेंशन बढ़ाने के लिए बीसीसीआई और उसके सचिव जय शाह की प्रशंसा की।
आईपीएल के सफल मीडिया अधिकार नीलामी के लिए भी बधाई दी
रंगास्वामी ने कहा, ‘यह बड़ा कदम उठाने के लिए मैं बीसीसीआई का आभार व्यक्त करती हूं, विशेषकर सचिव जय शाह का। यह उनके एकतरफा प्रयासों की वजह से हुआ है। इससे पूर्व खिलाड़ियों को काफी फायदा मिलेगा। मैं उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के काफी सफल मीडिया अधिकार नीलामी के लिए भी बधाई देना चाहूंगी।’
रंगास्वामी बीसीसीआई शीर्ष परिषद में भारतीय क्रिकेटरों के संघ (आईसीए) की प्रतिनिधि भी हैं। ज्ञातव्य है कि आईपीएल के 2023-2027 चक्र के मीडिया अधिकार मंगलवार को रिकॉर्ड 48,390 करोड़ रुपये में बिके।