BCB ने ICC को फिर लिखा पत्र, टी20 विश्व कप विवाद में DRC से दखल देने की मांग
ढाका, 23 जनवरी। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने ICC टी20 विश्व कप के मैचों को भारत से श्रीलंका में शिफ्ट करने की अपनी मांग को लेकर आखिरी प्रयास किया है। ICC द्वारा मैचों को शिफ्ट करने की बांग्लादेश की अपील खारिज करने के कुछ दिनों बाद BCB ने कथित तौर पर वैश्विक इकाई को एक और पत्र लिखकर ICC की इंडिपेंडेंट डिस्प्यूट रेजोल्यूशन कमेटी (DRC) से दखल देने की मांग की है।
BCB ने एक दिन पहले गुरुवार को घोषणा की थी कि वह सात फरवरी से प्रस्तावित टूर्नामेंट के लिए अपनी राष्ट्रीय टीम को भारत नहीं भेजेगा। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार BCB को उम्मीद है कि ICC उसके पत्र का जवाब देगा और आयोजन स्थल बदलने की उसकी मांग को DRC के पास भेजेगा।
डीआरसी स्वतंत्र इकाई, आईसीसी से जुड़े विवादों को सुलझाती है
डीआरसी में इंडिपेंडेंट वकील होते हैं और यह एक आर्बिट्रेशन बॉडी है, जो आईसीसी से जुड़े विवादों को सुलझाती है। यह इंग्लिश कानून के तहत काम करती है, और इसकी कार्यवाही लंदन में होती है। डीआरसी सिर्फ अपील फोरम नहीं है, यह आईसीसी के फैसलों की वैधता और व्याख्या का भी आकलन करती है। इसके फैसले अंतिम और बाध्यकारी होते हैं, बहुत सीमित प्रक्रियात्मक आधारों को छोड़कर अपील का कोई अधिकार नहीं होता है।
आईसीसी ने दो दिन पहले बीसीबी का आग्रह खारिज किया था
उल्लेखनीय है कि आईसीसी ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए, जो आगे की रणनीति पर चर्चा करने के लिए बुलाई गई थी, आने वाले ICC पुरुष T20 वर्ल्ड कप के लिए अपने मैच भारत से बाहर कराने की BCB का आग्रह खारिज कर दिया था।
BCB के अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम बुलबुल ने गुरुवार को पुष्टि की कि ICC द्वारा उनकी रिक्वेस्ट खारिज किए जाने के बाद भी BCB भारत में ICC पुरुष वर्ल्ड कप के मैच न खेलने के अपने फैसले पर कायम है।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बांग्लादेश को सात फरवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में दो बार के चैम्पियन वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2026 का अपना अभियान शुरू करना है। इसके बाद लिटन दास की टीम को नौ फरवरी को उसी जगह पर इटली का सामना करना है, जिसके बाद फिर से कोलकाता में इंग्लैंड से मुकाबला होगा। इंग्लैंड का सामना करने के बाद बांग्लादेश को मुंबई जाकर वानखेड़े स्टेडियम में नेपाल के साथ खेलना है।
