
विश्व कप क्रिकेट : ऑस्ट्रेलिया लगातार पांचवीं जीत से सेमीफाइनल के निकट, गत चैम्पियन इंग्लैंड की औपचारिक विदाई
अहमदाबाद, 4 नवम्बर। ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ एडम जाम्पा का बहुमुमखी प्रदर्शन पांच बार के पूर्व चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया के काम आया, जिसने 33 रनों की सहज जीत से जहां खुद को आईसीसी एक दिनी क्रिकेट विश्व कप में सेमीफाइनल के और निकट पहुंचा दिया वहीं गत चैम्पियन इंग्लैंड की स्पर्धा से औपचारिक विदाई भी कर दी।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य ऑस्ट्रेलियाई टीम के बल्लेबाज हालांकि अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में बदलने में नाकाम रहे, फिर भी चिर प्रतिद्वंद्वी इंग्लैंड के खिलाफ 49.3 ओवरों में 286 रन बनाने में सफल रहे। इसमें मार्नस लाबुशेन ने जहां टूर्नामेंट में अपना सर्वोच्च स्कोर (71 रन, 83 गेंद, सात चौके) खड़ा किया वहीं 10वें क्रम पर उतरे एडम जाम्पा ने तेज 29 रनों (19 गेंद, चार चौके) की पारी खेलते हुए दल को 280 के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।
Australia make it five wins in a row with their 33-run win #CWC23
— cricket.com.au (@cricketcomau) November 4, 2023
जवाबी कारवाई में भारी ओस के बीच, बेन स्टोक्स (64 रन, 90 गेंद, तीन छक्के दो चौके), डेविड मलान (50 रन, 64 गेंद, एक छक्का, चार चौके) और मोईन अली (42 रन, 43 गेंद, छह चौके) के प्रयासों से इंग्लैंड ने मजबूती से लक्ष्य का पीछा जारी रखा था। तभी लेग ब्रेक गुगली विशेषज्ञ जाम्पा (3-21) ने मध्य ओवरों में इंग्लैंड को तीन तगड़े झटके दिए। अंतत: इंग्लिश पारी 48.1 ओवरों में 253 रनों पर जाकर ठहर गई।
Top of the pile
#CWC23 pic.twitter.com/UNZ5fsn8km
— cricket.com.au (@cricketcomau) November 4, 2023
ऑस्ट्रेलियाई टीम सात मैचों में लगातार पांचवीं जीत के बाद अब 10 अंक बटोर चुकी है और भारत (14 अंक) व दक्षिण अफ्रीका (12) के बाद अंक तालिका में तीसरे स्थान पर रहते हुए सेमीफाइनल के निकट जा खड़ी हुई है। भारत जहां पहले ही अंतिम चार का टिकट पा चुका है वहीं दक्षिण अफ्रीका ने आज शाम को पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड मैच के परिणाम के बाद सेमीफाइनल में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया। कंगारू अब अफगानिस्तान (7 नवम्बर) और बांग्लादेश (11 नवम्बर) के खिलाफ बचे दो मैचों के सहारे अधिकतम 14 अंकों तक जा सकते हैं।
वहीं सात मैचों में लगातार छठी हार के बाद फिसड्डी इंग्लैंड की, जो अब तक अपने दूसरे मैच में सिर्फ बांग्लादेश को हरा सका है, स्पर्धा से विदाई पर अंतिम मुहर लग गई क्योंकि नीदरलैंड्स (8 नवम्बर) व पाकिस्तान (11 नवम्बर) के खिलाफ बचे दो मैचों में जीत से वह अब अधिकतम छह अंकों तक पहुंच सकता है जबकि सेमीफाइनल की दौड़ में शामिल न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के पहले ही आठ-आठ अंक हैं।
लाबुशेन का टूर्नामेंट में सर्वोच्च निजी स्कोर, 2 अर्धशतकीय भागीदारियां भी कीं
मुकाबले की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पेसर क्रिस वोक्स (4-54) ने दोनों ओपनरों ट्रेविस हेड (11) व डेविड वॉर्नर (15) को छठे ओवर में 38 रनों के भीतर लौटा दिया था। लेकिन स्मिथ (44 रन, 52 गेंद, तीन चौके) का अच्छा साथ निभाते हुए मार्नस लाबुशेन ने 75 रनों की भागीदारी कर दी। इसके बाद लाबुशेन ने पांचवें विकेट के रूप में आउट होने से पहले कैमरन ग्रीन (35 रन, 32 गेंद, दो छक्के, तीन चौके) संग भी 61 रनों की साझेदारी कर दी।
अंत में पुछल्लों – मार्कस स्टोइनिस (35 रन, 22 गेंद, दो छक्के, तीन चौके) व जाम्पा ने भी उपयोगी पारियां खेलकर दल को मजबूत स्कोर प्रदान करने में अहम भूमिका निभाई। वोक्स के अलावा मार्क वुड व आदिल रशीद ने भी दो-दो विकेट लिए।
स्टोक्स ने मलान व मोईन संग कीं अर्धशतकीय साझेदारियां
जवाबी काररवाई में मिशेल स्टार्क (2-66) ने 19 रनों के भीतर जॉनी बेयर्स्टो (0) व जो रूट (13) को निबटा कर इंग्लैंड की शुरुआत खराब कर दी। हालांकि मलान व स्टोक्स ने कमान संभाली और 108 गेंदों पर 84 रनों की अच्छी साझेदारी कर दी। तभी पैट कमिंस (2-49) ने मलान को आउट कर भागीदारी तोड़ी और तीन रनों बाद जोस बटलर (1) जाम्पा के शिकार हो गए। स्टोक्स ने मोईन अली संग पांचवें विकेट के लिए 62 गेंदों पर 63 रनों की एक और अच्छी भागीदारी की। लेकिन जाम्पा ने इन दोनों जमे-जमाये बल्लेबाजों का भी शिकार कर इंग्लिश खेमे का संघर्ष बढ़ा दिया।
अंत में पुछल्लों – क्रिस वोक्स (32 रन, 33 गेंद, एक छक्का, चार चौके), आदिल रशीद (20 रन, 15 गेंद, एक छक्का, एक चौका) व डेविड विली (15) ने इंग्लैंड को लक्ष्य तक पहुंचाने की नाकाम कोशिश की। लेकिन जोश हेजलवुड (2-49) ने वोक्स व रशीद को लगातार ओवरों में चलता कर इंग्लिश पारी खत्म कर दी।
रविवार का मैच : भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (कोलकाता, अपराह्न दो बजे)।