1. Home
  2. हिंदी
  3. चुनाव
  4. छत्तीसगढ़ चुनाव : प्रचार के दौरान नक्सल प्रभावित क्षेत्र में भाजपा नेता रतन दुबे की हत्या
छत्तीसगढ़ चुनाव : प्रचार के दौरान नक्सल प्रभावित क्षेत्र में भाजपा नेता रतन दुबे की हत्या

छत्तीसगढ़ चुनाव : प्रचार के दौरान नक्सल प्रभावित क्षेत्र में भाजपा नेता रतन दुबे की हत्या

0
Social Share

रायपुर, 4 नवम्बर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए जारी प्रचार के बीच नारायणपुर जिले में शनिवार को कथित तौर पर नक्सलियों ने भारतीय जनता पार्टी के एक नेता की हत्या कर दी। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार भाजपा की नारायणपुर जिला इकाई के उपाध्यक्ष और क्षेत्र के विधानसभा संयोजक रतन दुबे की कौशलनगर गांव के बाजार में एक तेज धार वाले हथियार से हत्या कर दी गई, जब वह सात और 17 नवम्बर को होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए प्रचार कर रहे थे। अधिकारी ने बताया कि पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंच गई है और इसमें शामिल लोगों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं।

वहीं बस्तर रेंज आईजी सुंदरराज पी ने कहा कि छत्तीसगढ़ के उग्रवाद प्रभावित नारायणपुर जिले में आज एक भाजपा नेता (रतन दुबे) की हत्या कर दी गई। नक्सली संलिप्तता के बारे में पूछे जाने पर आईजी ने कहा कि एक टीम को घटनास्थल पर भेजा गया है और जांच के बाद इस संबंध में कुछ भी स्पष्ट होगा।

घटना पर शोक व्यक्त करते हुए भाजपा नेता ओम माथुर ने एक्स पर एक संदेश में कहा, ‘छत्तीसगढ़ बीजेपी के नारायणपुर विधानसभा संयोजक और नारायणपुर जिला उपाध्यक्ष रतन दुबे जी की अभियान के दौरान नक्सलियों द्वारा की गई नृशंस हत्या से मुझे गहरा दुख हुआ है। पूरी पार्टी इस कायरतापूर्ण निंदा करती है।’

पिछले पखवारे भी भाजपा कार्यकर्ता की हत्या हुई थी

यह घटना विपक्षी भाजपा द्वारा चुनावों से पहले अपने कार्यकर्ताओं की ‘लक्षित हत्याओं’ के आरोपों के बीच हुई है। गत 20 अक्टूबर को मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के सरखेड़ा गांव में संदिग्ध माओवादियों ने भाजपा कार्यकर्ता बिरजू ताराम की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

नारायणपुर उन 20 विधानसभा सीटों में से एक है, जहां सात नवम्बर को मतदान होगा। 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए दूसरे चरण का मतदान 17 नवम्बर को होगा जबकि वोटों की गिनती तीन दिसम्बर को होगी।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published.

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code