
अतीक अहमद की बहन ने लगाए आरोप – ‘योगी सरकार में मंत्री नंदी ने मेरे भाई से 5 करोड़ रुपये उधार लिए’
प्रयागराज, 6 मार्च। उमेश पाल हत्याकांड में मुख्य आरोपित अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी ने अब योगी सरकार में मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी पर सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा है कि नंदी ने उनके भाई से पांच करोड़ रुपये उधार लिए हैं। कई बार भाई ने अपने पैसे मांगे, लेकिन वह वापस नहीं कर रहे हैं।
‘नंदी नहीं चाहते कि शाइस्ता मेयर का चुनाव लड़ें‘
दरअसल, उमेश पाल हत्याकांड में सोमवार की सुबह दूसरा एनकाउंटर होने के बाद आयशा नूरी और अतीक के छोटे भाई अशरफ की पत्नी रूबी मीडिया के सामने आईं। आयशा ने अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन को उमेश पाल हत्याकांड में नामजद करने के पीछे भी नंदी की ही साजिश बताई। आयशा ने कहा, ‘नंदी की पत्नी 10 वर्षों से प्रयागराज की मेयर हैं। वह नहीं चाहती कि हमारी भाभी शाइस्ता परवीन मेयर का चुनाव लड़ें। उन्हें चुनाव लड़ने से रोकने के लिए ही हत्याकांड में फंसाया जा रहा है।’
एसटीएफ एसपी अमिताभ यश ने अतीक व अशरफ की हत्या की धमकी दी
आयशा ने एसटीएफ एसपी अमिताभ यश का नाम लेते हुए आरोप लगाया कि उन्होंने भाई अतीक और अशरफ को जेल से निकालकर हत्या की धमकी दी है। आयशा ने कहा, ‘हम लोगों को रात तीन बजे घर से उठा लिया गया था। तीन चार दिनों तक कहीं पर रखा गया और लगातार टार्चर किया गया। एसटीएफ के अधिकारी अमिताभ यश बार-बार एक ही बात दोहराते रहे कि तुम्हारे भाई अशरफ को बरेली जेल से निकालकर हत्या कर देंगे।’
आयशा ने आरोप लगाया, ‘मंत्री नंदी ने अतीक अहमद से पांच करोड़ रुपये उधार लिए थे और वापस नहीं कर रहे थे। हम लोग जब भाई से मिलने गुजरात गए थे, तब भी उन्होंने भाभी से कहा था कि नंदी मेरा पांच करोड़ वापस नहीं कर रहा है। मेरा फोन भी अब नहीं उठा रहा है।’ हालांकि आयशा यह नहीं बता सकी कि कब और क्यों नंदी ने पांच करोड़ लिए थे। कहा कि इस बारे में भाभी शाइस्ता को ही पता होगा।
उमेश पाल हत्याकांड में अपने परिवार का नाम शामिल करने के पीछे भी आयशा ने नंदी को ही जिम्मेदार बताया। कहा कि अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन जब से बसपा में शामिल हुईं और मेयर के लिए चुनाव प्रचार करने लगीं, तब से ही नंदी और उनकी मेयर पत्नी अभिलाषा खुन्नस रखने लगे। वह नहीं चाहते थे कि मेयर चुनाव में उनकी पत्नी को किसी तरह की चुनौती मिले। इसी वजह से पूरी साजिश करके अतीक अहमद और उनके परिवार को साजिश के तहत फंसा दिया गया।
अतीक की बहन ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर भी योगी आदित्यनाथ को उकसाकर मिट्टी में मिलाने का बयान दिलवाने का आरोप लगाया। कहा कि विधानसभा में अखिलेश यादव के उकसाने पर ही योगी ने बयान दिया। इससे एसटीएफ के अफसरों को बल मिल गया।