1. Home
  2. हिन्दी
  3. खेल
  4. धर्मशाला टेस्ट : अश्विन ने 9 विकेटों के साथ 100वें टेस्ट को बनाया यादगार, टीम इंडिया ने 4-1 से जीती सीरीज
धर्मशाला टेस्ट : अश्विन ने 9 विकेटों के साथ 100वें टेस्ट को बनाया यादगार, टीम इंडिया ने 4-1 से जीती सीरीज

धर्मशाला टेस्ट : अश्विन ने 9 विकेटों के साथ 100वें टेस्ट को बनाया यादगार, टीम इंडिया ने 4-1 से जीती सीरीज

0
Social Share

धर्मशाला, 9 मार्च। दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने जहां नौ विकेटों के साथ अपने 100वें टेस्ट मैच को यादगार बनाया वहीं उनके साथी गेंदबाज दूसरी पारी में भी अपेक्षाओं पर खरे उतरे और टीम इंडिया ने पांचवें टेस्ट में तीसरे दिन ही इंग्लैंड को पारी और 64 रनों से करारी शिकस्त देने के साथ सीरीज 4-1 से अपने नाम लिखा ली। इसके साथ ही भारत ने इंग्लैंड की आक्रामक अंदाज में खेलने की ‘बैजबॉल’ शैली पर भी प्रश्न चिह्न लगा दिया क्योंकि ‘बैजबॉल’ शैली अपनाने के बाद अंग्रेजों की यह सबसे बड़ी हार है।

धर्मशाला में इंग्लैंड तीसरे ही दिन पारी व 64 रनों से परास्त

इंग्लैंड की टीम पहली पारी में पहले ही दिन 218 रनों पर आउट हो गई थी, जिसके जवाब में भारत की पहली पारी शनिवार को पहले सत्र में 477 रनों पर समाप्त हुई और मेजबानों ने कुल 259 रनों की बढ़त हासिल की। इसके बाद अश्विन (5-77), जसप्रीत बुमराह (2-38), कुलदीप यादव (2-40) व रवींद्र जडेजा (1-25) की आक्रामक गेंदबाजी के सामने इंग्लैंड की दूसरी पारी दूसरे सत्र में ही 48.1 ओवरों में 195 रनों पर सिमट गई।

जो रूट रहे सर्वोच्च स्कोरर

मेहमानों की ओर से जो रूट ने सर्वाधिक 84 रन (84 रन, 128 गेंद, 12 चौके) बनाए और अंतिम बल्लेबाज के रूप में आउट हुए। हालांकि इंग्लैंड के ज्यादातर बल्लेबाजों ने गैर जिम्मेदाराना शॉट खेल कर अपने विकेट फेंकते नजर आए। रूट के अलावा दूसरे सर्वोच्च स्कोरर जॉनी बेयर्स्टो (39 रन, 31 गेंद, तीन छक्के, तीन चौके) रहे। इन दोनों ही बल्लेबाजों को लौटाने वाले कुलदीप ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ बने, जिन्होंने पहली पारी में पांच शिकार कर इंग्लैंड को असल चोट पहुंचाई थी।

यशस्वी बने प्लेयर ऑफ द सीरीज

भारत के लिए यह जीत इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि उसने यह विराट कोहली और मोहम्मद शमी जैसे सीनियर खिलाड़ियों की गैर मौजूदगी में हासिल की। ऐसे में यशस्वी जयसवाल जैसे खिलाड़ियों ने मौके का पूरा फायदा उठाया। इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है कि यूपी के 23 वर्षीय ओपनर ने पांच मैचों में दो द्विशतक व तीन अर्धशतक सहित कुल 712 रन ठोके और उन्हें अंत में ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ का अवार्ड लेकर निकले।

एंडरसन 700 टेस्ट विकेट लेने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज

तीसरे दिन के खेल की बात करें तो भारत ने पिछली शाम के स्कोर (8-473) में सिर्फ चार रन जोड़कर बचे दो विकेट गंवा दिए। इस दौरान 41 वर्षीय जेम्स एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में 700 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज बने। उन्होंने कुलदीप (30 रन, 69 गेंद, दो चौके) को विकेट के पीछे कैच कराते ही यह उपलब्धि हासिल की जबकि ऑफ स्पिनर शोएब बशीर (5-173) ने जसप्रीत बुमराह (20 रन, 64 गेंद, दो चौके) को अपना पांचवां शिकार बनाने के साथ भारत की पारी पर विराम लगाया।

स्कोर कार्ड

पहली पारी में 259 रनों की लीड खाने के बाद उतरे इंग्लैंड की दूसरी पारी शुरुआत में ही लड़खड़ा गई और अश्विन ने त्वरित अंतराल पर पहले ही सत्र में चार विकेट निकालकर भारत की जीत सुनिश्चित कर दी थी। इंग्लैंड ने लंच तक पांच विकेट पर 103 रन बनाए थे। 36 रनों पर शीर्ष क्रम के तीन बल्लेबाजों के लौटने के बाद पारी की सबसे बड़ी 56 रनों की भागीदारी रूट और बेयर्स्टो के बीच देखने को मिली। भारतीय गेंदबाजों ने बाकी बचे पांच विकेट दूसरे सत्र के 25.2 ओवरों में हासिल किए। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पीठ में जकड़न के कारण मैदान पर नहीं उतरे और बुमराह ने टीम की अगुवाई की।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code