पंजाब की शांति भंग करना चाहते हैं कायर लोग, मंसूबे नहीं होंगे पूरे : अरविंद केजरीवाल
नई दिल्ली, 10 मई। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के मोहाली में हुए विस्फोट को राज्य की शांति भंग करने वाले लोगों की कायराना हरकत बताया है। अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर आज कहा, ‘मोहाली ब्लास्ट उन लोगों की कायराना हरकत है जो पंजाब की शांति भंग करना चाहते हैं। आम आदमी पार्टी की पंजाब सरकार उन लोगों के मंसूबे पूरे नहीं होने देगी। पंजाब के सब लोगों के साथ मिलके हर हालत में शांति क़ायम रखी जाएगी और दोषियों को कड़ी से कड़ी सज़ा दिलवाई जाएगी।’
वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा, ‘मोहाली में हुए ब्लास्ट की जांच पुलिस कर रही है। जिसने भी हमारे पंजाब का माहौल खराब करने की कोशिश की उसे बख़्शा नहीं जाएगा।’ उल्लेखनीय है कि पंजाब पुलिस के मोहाली स्थित खुफिया विभाग के मुख्यालय पर सोमवार रात को विस्फोट किया गया। इस घटना में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है। इस घटना के बाद पंजाब पुलिस ने आसपास के इलाकों में सुरक्षा कड़ी कर दी है।
यह कायरतापूर्ण कार्य है – राघव चड्ढा
पंजाब से आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा ने कहा कि मोहाली में विस्फोट उन शक्तियों का कायरतापूर्ण कार्य है जो राज्य की मेहनत से हासिल की गई शांति को बाधित करना चाहते हैं। पंजाब सरकार इसमें शामिल लोगों को नहीं बख्शेगी और कड़ी से कड़ी काररवाई की जाएगी।