वाराणसी : एंटी करप्शन टीम ने दरोगा व सिपाही को 15 हजार घूस लेते रंगेहाथ पकड़ा, SHO पर भी 35 हजार लेने का आरोप
वाराणसी, 27 जून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के मंडुवाडीह इलाके में एंटी करप्शन टीम ने एक दरोगा और सिपाही को 15,000 रुपये घूस लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा है। एंटी करप्शन टीम दोनों पुलिसकर्मियों को कैंट थाने ले गई, जहां दोनों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया। मामले में मंडुवाडीह इंस्पेक्टर पर भी 35 हजार रुपये घूस लेने के गंभीर आरोप लगे हैं।
मंडुआडीह थाना क्षेत्र के बौलिया निवासी गोलू गुप्ता ने पुलिसकर्मियों के खिलाफ विजिलेंस में शिकायत दर्ज कराई थी। उसने आरोप लगाया कि उसके घर के पास शराब की दुकान है। रात में दो लोग आए और शराब की दुकान का गेट पीटने लगे। दुकान का मैनेजर गाली देते हुए बाहर आया। गोलू ने बताया, ‘मैं घर के बाहर खड़ा था, गाली देने के विरोध किया तो मैनेजर अपने पांच साथियों के साथ मिलकर मारपीट करने लगा। लोगों के समझाने के बाद मामला शांत हुआ। रात में घर चले आए। अगले दिन 17 तारीख को मुकदमा दर्ज करा दिया गया।’
गोलू ने बताया, ‘मुझे SHO ऑफिस बुलाया गया। वहां पहले से दरोगा अभय नाथ तिवारी एवं हेड कांस्टेबल शक्ति सिंह यादव एवं तीन सिपाही मौजूद थे। तीनों मुझे मैनेजर के सामने मारने लगे। मैंने बताया कि आप कैमरा चेक कर लीजिए, मैं दुकान के पास नहीं गया था। पुलिस ने कहा कि तुमने मारपीट की है। इस बात को लेकर पुलिसकर्मियों ने मेरी पिटाई कर दी।’
पीड़ित ने बताया, ‘मेरे भाई को भी थाने बुलाया गया और 50 हजार रुपये की मांग की गई। किसी तरह से 35 हजार रुपये में मामला डील किया गया। SHO भरत उपाध्याय को 35 हजार रुपया दिया गया। जमानत कराने के लिए हम लोग गए तो विवेचक ने अलग से रुपये की डिमांड की। हम लोगों ने हजार रुपया देने को तैयार हो गए, लेकिन वह 15 हजार की मांग करने लगे। विवेचक ने बताया कि तुम मुझे 15 हजार रुपये दोगे अन्यथा तुम्हारे पास से असलहा और बंदूक दिखा कर जेल भेजूंगा। तुम्हारे मुकदमे में धारा बढ़ाई जाएगी।’
पूरी योजना के तहत आज 15 हजार रुपये के लिए दरोगा अभय नाथ तिवारी एवं हेड कांस्टेबल ने बुलाया था। विजिलेंस ने पहले ही प्लानिंग के साथ पैसा लेकर दरोगा के पास भेजा। लेकिन ऑफिस में पैसा लेते हुए एंटी करप्शन टीम ने रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। कैंट थाना प्रभारी ने बताया कि एंटी करप्शन की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
