1. Home
  2. हिन्दी
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. कनाडा में कपिल शर्मा के कैफे पर फिर गोलीबारी, गोल्डी ढिल्लों और लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली जिम्मेदारी
कनाडा में कपिल शर्मा के कैफे पर फिर गोलीबारी, गोल्डी ढिल्लों और लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली जिम्मेदारी

कनाडा में कपिल शर्मा के कैफे पर फिर गोलीबारी, गोल्डी ढिल्लों और लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली जिम्मेदारी

0
Social Share

नई दिल्ली, 7 अगस्त। मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया शहर में स्थित नए कैफे Kap’s Cafe Canada पर एक माह में दूसरी बार गोलीबारी की घटना सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट की अनुसार कपिल के कैफे पर इस बार छह राउंड फायरिंग हुई है।

इसके पहले गत नौ जुलाई को भी कैफे पर फायरिंग हुई थी। फायरिंग की पहली घटना के बाद हाल ही में कैफे फिर से खोला गया था। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग एक कार में बैठकर कैफे की ओर गोलीबारी करते नजर आ रहे हैं।

इस बार गुरप्रीत सिंह उर्फ गोल्डी ढिल्लों और लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके हमले की जिम्मेदारी ली। कपिल के कैफे पर पिछले हमले की जिम्मेदारी प्रतिबंधित खालिस्तानी आतंकवादी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) से जुड़े लाड्डी गैंग ने ली थी।

कम से कम 25 गोलियां चली!

सोशल मीडिया पर सामने आए हमले के कथित वीडियो में कम से कम 25 गोलियां चलने की आवाज सुनी गई। इसके साथ ही गोल्ड ढिल्लों नाम के एक फेसबुक अकाउंट से एक पोस्ट में शेयर किया गया। इसमें लिखा था, ‘जय श्री राम सत श्री अकाल… राम राम सारे भाइयों को आज जो ये कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के कैप्स कैफे सुरे में फायरिंग हुई है, इसकी जिम्मेवारी मैं गोल्डी ढिल्लों और लॉरेंस बिश्नोई गैंग लेते हैं।’

पोस्ट में आगे मुंबई में भी फायरिंग की धमकी देते हुए लिखा गया, ‘इसको हमने कॉल की थी, इसको रिंग सुनाई नहीं दी तो काररवाई करनी पड़ी। अब भी रिंग नहीं सुनाई देगी तो अगली काररवाई जल्द ही मुंबई में करेंगे।’ मीडिया रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया कि मुंबई पुलिस और दूसरी सुरक्षा एजेंसियां मामले की जांच कर रही हैं।

पिछली बार चली थीं 10 गोलियां

पिछली बार जब कैफे पर फायरिंग हुई थी तो कुछ कर्मचारी भी अंदर मौजूद थे। हालांकि, गोलीबारी में कोई घायल नहीं हुआ। कैफे की एक खिड़की में कम से कम 10 गोलियों के निशान पाए गए जबकि एक दूसरी खिड़की का शीशा टूट गया था।

पिछले हफ्ते ही कैफे फिर से खोला गया था

पिछले हफ्ते ही इस कैफे की रिओपनिंग में सरे की मेयर ब्रेंडा लॉक और स्थानीय पुलिसकर्मी भी पहुंचे थे। कपिल शर्मा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में इस समारोह का एक वीडियो क्लिप शेयर किया और लिखा, ‘हम एकजुट होकर हिंसा के खिलाफ खड़े हैं।’ तब खालिस्तानी आतंकवादी हरजीत सिंह लाडी ने, जो प्रतिबंधित गुट बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़ा है, इस हमले की जिम्मेदारी ली थी। NIA के मुताबिक, लाडी भारत के मॉस्ट वांटेड लोगों की लिस्ट में है।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code