नाराज ओम बिरला का लोकसभा अध्यक्ष की चेयर पर बैठने से इनकार, हंगामे के बीच कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित
नई दिल्ली, 2 अगस्त। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन में अनुशासन बहाल होने तक लोकसभा अध्यक्ष की चेयर पर बैठने से बुधवार को इनकार कर दिया। उन्होंने अपने इस फैसले से पक्ष विपक्ष को भी अवगत करा दिया है। इसी क्रम में मणिपुर मुद्दे पर विपक्षी सांसदों के जबर्दस्त हंगामे के बाद लोकसभा की कार्यवाही तीन अगस्त पूर्वाह्न 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
सदन की गरिमा सर्वोच्च और मर्यादा कायम करना सबकी सामूहिक जिम्मेदारी
बताया जा रहा है कि लोकसभा में मंगलवार की घटना से स्पीकर ओम बिरला नाराज हैं। अपनी नाराजगी जाहिर करने के लिए वह संसद भवन में होते हुए भी सदन में नहीं बैठे। उन्होंने पक्ष-विपक्ष के सदस्यों से अपनी नाराजगी जाहिर भी कर दी है। उन्होंने कहा उनके लिए सदन की गरिमा सर्वोच्च है और सदन में मर्यादा कायम करना सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है।
दिल्ली सर्विस बिल पर सदन में नहीं हो सकी चर्चा
इसके पूर्व बुधवार को पूर्वाह्न दिल्ली सर्विस बिल पर सदन में चर्चा होनी थी, लेकिन विपक्षी सांसदों ने मणिपुर हिंसा पर पीएम नरेंद्र मोदी के बयान को लेकर हंगामा शुरू कर दिया, जिसके बाद लोकसभा की कार्यवाही को अपराह्न दो बजे तक स्थगित कर दिया गया। दो बजे जैसे ही सदन की कार्यवाही फिर शुरू हुई, विपक्षी सांसदों ने फिर हंगामा शुरू कर दिया। इसके बाद पीठासीन डॉ. किरिट प्रेमजी भाई सोलंकी ने दिनभर के लिए कार्यवाही स्थगित करने की घोषणा कर दी।