एक-दूजे के हुए अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट, जियो वर्ल्ड सेंटर में हुई शाही शादी
मुंबई, 12 जुलाई। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन व एमडी मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी और उद्योगपति वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट शुक्रवार की रात परिणय सूत्र में आबद्ध हो गए।
जियो वर्ल्ड सेंटर में देश-विदेश से आए वीवीआईपी मेहमानों की, जिनमें बॉलीवुड, हॉलीवुड स्टार्स से लेकर कई राजनेता और नामी बिजनेसमैन भी शामिल हैं, मौजूदगी में अनंत व राधिका की शाही शादी हुई। पहले जयमाल की रस्म हुई और फिर कपल की पहली तस्वीर सामने आई, जिसमें दोनों एक दूसरे का हाथ थामे नजर आ रहे हैं।
View this post on Instagram
इसमें कोई शक नही कि अनंत-राधिका की आलीशान शादी को वर्षों तक याद रखा जाएगा। वेडिंग में अंबानी फैमिली का हर मेंबर रॉयल लगा। कर्दाशियां सिस्टर्स, जॉन सीना, रेखा, शाहरुख खान, बच्चन परिवार समेत कई बॉलीवुड, हॉलीवुड और इंटरनेशनल सेलेब्रिटी वर्ष की सबसे बड़ी शादी के गवाह बने। योग गुरु बाबा रामदेव से लेकर ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने भी अंबानी खानदान के इस शादी समारोह की शोभा बढ़ाते नजर आए।
दूल्हे राजा अनंत अंबानी अपनी दुल्हन राधिका को लेने एंटीलिया से वेडिंग वेन्यू जियो वर्ल्ड सेंटर तक पहुंचे थे। फूलों की चादर से सजी अनंत की करोड़ों की लग्जरी कार कार मुख्य आकर्षण रही। ढोल नगाड़ों की गूंज के साथ अनंत एंटीलिया से रवाना हुए थे। वहीं राधिका मर्चेंट ने ट्रेडिशनल गुजराती रंग लाल और सफेद वाला लहंगा पहना। अनंत-राधिका की शादी के ये फंक्शन 14 जुलाई तक चलेंगे।