संसद में सुरक्षा चूक मामले के आरोपित सागर शर्मा की डायरी आई सामने – ‘काश! मैं अपनी ‘स्थिति माता पिता को समझा सकता..’
लखनऊ, 15 दिसम्बर। संसद में सुरक्षा चूक मामले में एक और बड़ा खुलासा हुआ है। एक आरोपित सागर शर्मा के लखनऊ स्थित घर से डायरी मिली है। उसने डायरी में लिखा है, ‘घर से विदा लेने का समय पास है। कुछ भी कर गुजरने की आग दहक रही है। काश, मैं अपनी स्थिति माता-पिता को समझा सकता। लेकिन ऐसा नहीं है कि मेरे लिए संघर्ष की राह चुनना आसान है। पांच सालों से उम्मीद लगाए प्रतीक्षा की है कि एक दिन आएगा, जब मैं अपने कर्तव्य की ओर बढ़ूंगा। दुनिया में ताकतवर व्यक्ति वह नहीं, जो छीनना जानते हैं। ताकतवर व्यक्ति वह है, जो हर सुख त्यागने की क्षमता रखता है।’
बता दें कि सागर के घर से मिली डायरी से उसके बेंगलुरु और मैसूर के कनेक्शन सुरक्षा एजेंसियां और आतंकवाद निवरोधक दस्ता (एटीएस) खंगाल रही हैं। इसके अलावा साइबर क्राइम सेल की दो टीमें सागर के इंटरनेट मीडिया अकाउंट फेसबुक, इंस्टाग्राम की तफ्तीश कर रही हैं। सागर इंटरनेट मीडिया पर बहुत अधिक एक्टिव रहता था। उसके द्वारा फेसबुक पर पोस्ट किए गए पीएम मोदी और सरकार विरोधी वीडियो, मैसेज पर किन-किन लोगों ने कमेंट किया।
क्या कमेंट किए गए?
उनकी पृष्ठभूमि क्या है? अकाउंट से कौन कौन से लोग जुडे हैं उनकी जड़ें खंगाल रही हैं? इन तमाम सवालों के उत्तर एजेंसियां ढूंढ रही हैं। वहीं, लखनऊ पुलिस कमिश्रनेट और एलआईयू सागर शर्मा के दोस्तों से उसके बारे में जानकारियां जुटा रही हैं कि बेंग्लूरू और मैसुरु से रहने के बाद से उसके व्यक्तित्व में क्या क्या बदलाव हुआ? पहले से सागर में कोई परिवर्तन हुआ अथवा नहीं। वह किन-किन लोगों से मिलता था? कौन कौन लोग सागर से मिलने के लिए रामनगर आलमबाग में उसके घर आते थे? समेत तमाम बिंदुओं की पड़ताल की जा रही है। पुलिस और एलआइयू उसकी पृष्ठभूमि से जुड़ी जानकारियां केंद्रीय एजेंसियों को साझा कर रही हैं।