1. Home
  2. हिन्दी
  3. राष्ट्रीय
  4. अमित शाह की नक्सलवाद पर समीक्षा बैठक : छत्तीसगढ़ सहित 6 राज्यों के DGP और ADGP शामिल
अमित शाह की नक्सलवाद पर समीक्षा बैठक : छत्तीसगढ़ सहित 6 राज्यों के DGP और ADGP शामिल

अमित शाह की नक्सलवाद पर समीक्षा बैठक : छत्तीसगढ़ सहित 6 राज्यों के DGP और ADGP शामिल

0
Social Share

रायपुर, 22 जून। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने रविवार को यहां नक्सलवाद पर एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक में नक्सल प्रभावित राज्यों – छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, झारखंड व ओडिशा यानी छह राज्यों के DGP/ADGP एवं वरिष्ठ अधिकारी शामिल रहे।

नक्सली इस बरसात में चैन की नींद नहीं सो पाएंगे

अमित शाह ने बैठक के दौरान नक्सलियों से अपील की कि वे समर्पण नीति का लाभ उठाएं और हथियार डालकर मुख्यधारा में शामिल हों। शाह ने कहा कि हर वर्ष बारिश के मौसम में आराम करने वाले नक्सली इस बरसात में चैन की नींद नहीं सो पाएंगे क्योंकि सुरक्षा बलों का ऑपरेशन जारी रहेगा। उन्होंने कहा, ‘मैं विश्वास के साथ फिर से दोहराता हूं कि 31 मार्च, 2026 तक देश नक्सलवादमुक्त होकर रहेगा।’

सीएम विष्णेदेव व डिप्टी सीएम विजय शर्मा की पीठ थपथपाई

शाह ने कहा कि पिछले डेढ़ वर्ष में विष्णुदेव जी की सरकार और उप मुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री विजय शर्मा जी की सबसे बड़ी उपलब्धि है कि उन्होंने एक रुके हुए नक्सल विरोधी अभियान को द्रुत गति से चलाया और राज्य को नक्सलवाद से मुक्त करने की दिशा में आगे बढ़े हैं। उन्होंने कहा कि विष्णुदेव जी और विजय शर्मा जी ने नक्सलविरोधी अभियानों को न सिर्फ धार दी, बल्कि समय-समय पर इस अभियान का मार्गदर्शन किया, सुरक्षा बलों का हौंसला भी बढ़ाया और संपूर्णता के साथ इस लड़ाई में बहुत बड़ा योगदान दिया है।

तय समय में खत्म होगा नक्सलवाद

गृह मंत्री ने विश्वास के साथ दोहराया कि 31 मार्च, 2026 तक देश नक्सलवाद से पूरी तरह से मुक्त हो जाएगा। उन्होंने कहा, ‘जिस तरह से हमारे सुरक्षा बलों ने पराक्रम दिखाया है और सूचना एजेंसियों ने सटीक रणनीति बनाई है, उसके आधार पर हम इस लक्ष्य को अवश्य प्राप्त कर लेंगे।’

नक्सलियों को आत्मसमर्पण करने की सलाह

अमित शाह ने नक्सलवाद के रास्ते पर भटक कर गए सभी युवाओं से हथियार डालकर राज्य सरकार की आत्मसमर्पण नीति का लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि उन्हें विकास यात्रा में जुड़ने का इससे अच्छा मौका नहीं मिलेगा। हिंसा के रास्ते पर चल रहे युवा सरकार पर भरोसा करें और समाज की मुख्यधारा में शामिल हों। इस तरह वे अपने आप देश की विकास यात्रा के साथ जुड़ जाएंगे। सरकार ने सरेंडर करने वाले नक्सलियों से जो वायदा किया है, उसे पूरा किया जाएगा औऱ उससे अधिक सहायता करने का प्रयास भी किया जाएगा।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code