1. Home
  2. हिन्दी
  3. चुनाव
  4. विधानसभा चुनाव : अमित शाह ने जारी किया संकल्प पत्र, बोले – जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देंगे
विधानसभा चुनाव : अमित शाह ने जारी किया संकल्प पत्र, बोले – जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देंगे

विधानसभा चुनाव : अमित शाह ने जारी किया संकल्प पत्र, बोले – जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देंगे

0
Social Share

जम्मू, 6 सितम्बर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर गुरुवार को यहां भारतीय जनता पार्टी का संकल्प पत्र जारी किया और निकट भविष्य में जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की बात कही। इस कार्यक्रम में जम्मू-कश्मीर भाजपा प्रमुख रविंदर रैना समेत कई प्रमुख भाजपा नेता मौजूद रहे।

1947 से ही जम्मू-कश्मीर हमारे दिल के बहुत करीब रहा है

अमित शाह ने कहा, ‘1947 से ही जम्मू-कश्मीर हमारे दिल के बहुत करीब रहा है। जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग था, है और हमेशा रहेगा। हमने इसे जोड़े रखने के लिए अनेक प्रयास किए हैं। अन्य राजनीतिक दल तुष्टीकरण की राजनीति में लिप्त रहे, वे अलगाववाद के लिए जिम्मेदार हैं।’

‘आर्टिकल 370 इतिहास बन चुका है, ये कभी लौटकर नहीं आ सकता

उन्होंने कहा, ‘पिछले 10 साल का इतिहास स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा। आर्टिकल- 370 की छाया में अलगाववाद पनपा। एक के बाद एक सरकारें अलगाववादियों के आगे झुकती रहीं। आर्टिकल – 370 और 35A अब इतिहास बन चुके हैं। ये कभी लौटकर नहीं आ सकता क्योंकि यही वो विचारधारा थी, जो युवाओं के हाथ में पत्थर थमाती थी। जम्मू-कश्मीर अब विकास और प्रगति के पथ पर अग्रसर है।’

हाल के वर्षों में राज्य में 59 नए कॉलेज खोले गए

राज्य में किए जा रहे विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए अमित शाह ने कहा कि 59 नए कॉलेज खोले गए हैं, जिनमें से 30 कश्मीर में और 29 जम्मू में हैं। जम्मू-कश्मीर में 2 एम्स, आईआईटी, आईआईएम, निफ्ट, यूनानी अस्पताल खोले गए हैं। पिछले 70 सालों में जम्मू-कश्मीर के छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए देश के बाकी हिस्सों में जाना पड़ता था, लेकिन अब देश के बाकी हिस्सों से छात्र उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए जम्मू-कश्मीर आ रहे हैं।

अमित शाह ने कहा, ‘हम उमर अब्दुल्ला को गुज्जरों, बकरवालों और पहाड़ियों का आरक्षण छीनने नहीं देंगे। कश्मीर घाटी में कानून-व्यवस्था की स्थिति में बड़ा सुधार हुआ है, अब कोई पत्थरबाजी नहीं हो रही है। हमने कश्मीर घाटी में आतंकी पारिस्थितिकी तंत्र को ध्वस्त कर दिया है। मैंने पहले ही कहा है कि राज्य का दर्जा बहाल किया जाएगा। इस पर कोई भ्रम नहीं होना चाहिए।’

भाजपा के संकल्प-पत्र की 5 बड़ी बातें

  • घोषणापत्र में जम्मू-कश्मीर के निवासियों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं भी शामिल हैं। शाह ने घोषणा की, ‘हमने फैसला किया है कि हम हर परिवार की सबसे बड़ी महिला को हर साल 18,000 रुपये देने के लिए ‘मां सम्मान योजना’ लाएंगे… हम हर साल ‘उज्ज्वला योजना’ के तहत दो मुफ्त सिलेंडर देंगे। प्रगति शिक्षा योजना के तहत हम कॉलेज के छात्रों को यात्रा भत्ते के रूप में हर साल 3,000 रुपये देंगे।”
  • भाजपा के घोषणापत्र में कश्मीरी पंडितों के लिए पुनर्वास योजना शामिल किए जाने पर अमित शाह ने बताया, “…योजना बहुत विस्तृत होगी। हम पूर्ण पुनर्वास पर ध्यान देंगे। आतंकवाद के चरम पर रहने के दौरान कई कश्मीरी पंडित और सिख समुदाय के लोग पलायन कर गए थे, जिन्हें अपनी संपत्तियां बेचने के लिए मजबूर होना पड़ा। हमने इस संबंध में काम करना शुरू कर दिया है – या तो उनकी संपत्तियां लौटाई जाएंगी या उनकी संपत्तियों के लिए राशि प्रदान की जाएगी। हम 6000 लोगों के पुनर्वास के पूरा होने की ओर हैं।’
  • गृह मंत्री ने क्षेत्र में आतंकवाद के खात्मे के लिए भाजपा की प्रतिबद्धता पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा, ‘हम जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद का पूरी तरह से खात्मा सुनिश्चित करेंगे।’ इसके अतिरिक्त उन्होंने केंद्र शासित प्रदेश में आतंकवाद के उभार के लिए जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराने के लिए ‘श्वेत पत्र’ जारी करने का वादा किया।
  • हिन्दू मंदिर और धार्मिक स्थलों को पुनरुद्धार किया जाएगा। 100 खंडहर मंदिरों का जीर्णोद्धार किया जाएगा। साथ ही शंकराचार्य मंदिर, रघुनाथ मंदिर व मार्तंड सूर्य मंदिर का विकास किया जाएगा।
  • प्रदेश के किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि के तहत 10,000 रुपये प्रदान किया जाएगा एवं कृषि गतिविधियों के लिए बिजली की दरों को 50% तक कम किया जाएगा।।
Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code