अमेरिकी गायिका मैरी मिलबेन ने ‘ॐ जय जगदीश हरे’ गाकर भारत को दीं दीपावली की शुभकामनाएं
नई दिल्ली, 11 नवम्बर। अमेरिकी सिंगर मैरी मिलबेन भारत के साथ दीपावली का जश्न मनाने के लिए तैयार हैं। उन्होंने दीपावली के मौके पर एक वीडियो शेयर कर भारत के लोगों को अपनी ओर से दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। मैरी के इस वीडियो में भगवान नारायण की आरती सुनकर भारतीय फैंस गद्गद् हो गए हैं।
मैरी का यह वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। उन्होंने वीडियो पोस्ट कर कहा, ‘दीपावली साल का मेरा पसंदीदा समय आ गया है। भारत के साथ 12 नवम्बर को मैं दीपावली का जश्न मनाने के लिए बहुत उत्सुक हूं। दुनियाभर में रहने वाले सभी भारतीय समुदायों को दीपावली की शुभकामनाएं। इस दीपावली मोमबत्ती लेकर दुनिया को रोशन करो। आई लव यू।’
My favorite time of year has come! Diwali 🪔! #India, I look forward to celebrating with you this weekend and officially on November 12th. Happy #Diwali to Indian communities across the world! Take your candle, the light inside of you, and go light the world!! I love you,… pic.twitter.com/pSpTBktZGa
— Mary Millben (@MaryMillben) November 10, 2023
मैरी के वीडियो पर फैंस के आए कमेंट
एक यूजर ने मैरी के वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा कि आपने भगवान नारायण की आरती बहुत सुंदर तरीके से गाया है। प्रत्येक शब्द पर जोर दिया गया है और उच्चारण बिल्कुल स्पष्ट है। बहुत प्यारा लगा। इस पर मैरी ने भी यूजर को जवाब दिया कि आपका बहुत बहुत आभार। एक अन्य यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘बहन, आपको भारत की ओर से दिवाली की शुभकामनाएं।’
Brothers and sisters of India, Namaste 🙏🏾
The 2024 election season has commenced across the world, here in America and certainly in India. Election seasons present an opportunity for change, to put an end to outdated policies and non progressive people, replaced with voices and… pic.twitter.com/yaetjrhgqk
— Mary Millben (@MaryMillben) November 8, 2023
मिलबैन ने पीएम मोदी की तारीफ की थी
मैरी मिलबेन ने हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ की थी। उन्होंने एक वीडियो शेयर कर पीएम का समर्थन किया था। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर लंबा-चौड़ा पोस्ट भी लिखा था। उन्होंने कहा था, ‘मैं पीएम का समर्थन इसलिए करती हूं क्योंकि वह भारत के मामलों में बारीकी से नजर रखते हैं। फिर भी लोग मुझसे पूछते हैं कि मैं क्यों उनका समर्थन करती हूं। मैं भारत और वहां के लोगों से प्यार करती हूं। मुझे लगता है कि वहां के लोगों के लिए पीएम मोदी सर्वश्रेष्ठ नेता हैं।’