1. Home
  2. हिन्दी
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. इजराइल-ईरान में बढ़े तनाव के बीच एअर इंडिया ने मध्य पूर्व के सभी परिचालन बंद किए, इंडिगो ने जारी की एडवाइजरी
इजराइल-ईरान में बढ़े तनाव के बीच एअर इंडिया ने मध्य पूर्व के सभी परिचालन बंद किए, इंडिगो ने जारी की एडवाइजरी

इजराइल-ईरान में बढ़े तनाव के बीच एअर इंडिया ने मध्य पूर्व के सभी परिचालन बंद किए, इंडिगो ने जारी की एडवाइजरी

0
Social Share

नई दिल्ली, 24 जून। ईरान-इजराइल में सीजफायर की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की घोषणा के बावजूद स्थिति सामान्य नजर नहीं आ रही है। मिडिल ईस्ट में बढ़ते तनाव को ही देखते हुए एअर इंडिया ने इस क्षेत्र में सभी परिचालन बंद कर दिए हैं। वहीं, इंडिगो ने सीजफायर के बाद एडवाइजरी जारी की है कि वह जल्द यात्रा शुरू कर सकती है।

एअर इंडिया ने क्षेत्र में बढ़ती स्थिति पर सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए मध्य पूर्व, उत्तरी अमेरिका के पूर्वी तट और यूरोप के कुछ हिस्सों के लिए सभी उड़ानों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

एयरलाइन ने यात्रा परामर्श जारी करते हुए कहा, ‘क्षेत्र में हवाई क्षेत्र बंद होने के कारण उत्तरी अमेरिका से भारत आने वाली उड़ानें अपने-अपने मूल स्थानों पर लौट रही हैं और अन्य को पुनः मार्ग दिया जा रहा है या वापस भारत भेजा जा रहा है।’ परामर्श में कहा गया है, ‘मध्य पूर्व में विकसित हो रहे हालात के बीच एअर इंडिया ने इस क्षेत्र में सभी परिचालन बंद कर दिए हैं… अगली सूचना तक।’

एयरलाइन ने कहा कि वह बाहरी सुरक्षा विशेषज्ञों के साथ लगातार संपर्क में है और स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहा है। एक प्रवक्ता ने कहा, ‘हम इस व्यवधान से प्रभावित सभी यात्रियों से समझदारी का अनुरोध करते हैं जो एयरलाइन के नियंत्रण से परे है।’ उन्होंने कहा कि यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा एयरलाइन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

हालांकि सिर्फ एअर इंडिया ही नहीं बल्कि मध्य पूर्व और उसके आसपास की अन्य एयरलाइनों ने भी इस क्षेत्र में तनाव जारी रहने के कारण यात्रा संबंधी नए परामर्श जारी किए हैं। जहां कुछ एयरलाइंस सावधानी से अपनी सेवाएं फिर से शुरू कर रही हैं, वहीं अन्य एयरलाइंस अब भी संघर्ष क्षेत्रों से बचने के लिए देरी और चक्कर लगाकर अपनी सेवाएं दे रही हैं।

इंडिगो ने जारी की सलाह

वहीं इंडिगो ने एक यात्रा संबंधी एडवाइजरी में बताया, ‘मध्य पूर्व में हवाई अड्डे धीरे-धीरे फिर से खुल रहे हैं, इसलिए हम इन मार्गों पर परिचालन को सावधानीपूर्वक और क्रमिक रूप से फिर से शुरू कर रहे हैं। हम स्थिति पर लगातार नजर रख रहे हैं और सुरक्षित और निर्बाध यात्रा सुनिश्चित करने के लिए सबसे सुरक्षित उपलब्ध उड़ान मार्गों पर पूरी तरह से विचार कर रहे हैं। कृपया हमारे मोबाइल एप या वेबसाइट के जरिए अपडेट रहें।’

एमिरेट्स ने सावधानी के साथ उड़ानें जारी रखीं

उधर दुबई स्थित एमिरेट्स ने पुष्टि की है कि 23 जून को उसकी कुछ उड़ानों का मार्ग बदला गया था, लेकिन उन्हें किसी भी तरह के डायवर्जन या रद्दीकरण का सामना नहीं करना पड़ा। एयरलाइन ने विस्तृत जोखिम मूल्यांकन के बाद तय समय पर परिचालन जारी रखने का फैसला किया है, जिसमें संघर्ष क्षेत्रों से बचने वाले उड़ान मार्गों का उपयोग किया जाएगा।

हालांकि, एमिरेट्स ने लंबे मार्गों और हवाई क्षेत्र की भीड़भाड़ के कारण संभावित देरी की चेतावनी दी है। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे हवाई अड्डे पर जाने से पहले अपनी उड़ान की स्थिति की जांच करें और यदि उनकी उड़ान रद हो जाती है तो पुनः बुकिंग के लिए अपनी ट्रैवल एजेंसी से संपर्क करें। दोनों एयरलाइनों ने कहा है कि वे स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं और यात्रियों की उच्चतम सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विमानन अधिकारियों के संपर्क में हैं।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code