1. Home
  2. हिन्दी
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. एअर इंडिया का 15 फीसदी उड़ानों में कटौती का फैसला, 15 जुलाई तक जारी रहेगी यह कटौती
एअर इंडिया का 15 फीसदी उड़ानों में कटौती का फैसला, 15 जुलाई तक जारी रहेगी यह कटौती

एअर इंडिया का 15 फीसदी उड़ानों में कटौती का फैसला, 15 जुलाई तक जारी रहेगी यह कटौती

0
Social Share

नई दिल्ली,19 जून। अहमदाबाद विमान हादसे के बाद एअर इंडिया ने पिछले हफ्ते अपने बोइंग 787 और 777 जैसे बड़े विमानों से भरी जाने वाली कुछ उड़ानों में कमी करने की घोषणा की थी। निजी विमानन कम्पनी ने इसी क्रम में बुधवार शाम को बताया था कि इन उड़ानों में 15 फीसदी तक की कटौती की जाएगी। अब गुरुवार शाम को एअर इंडिया ने स्पष्ट किया है कि यह कटौती 21 जून से शुरू होकर कम से कम 15 जुलाई तक जारी रहेगी। इसका मतलब है कि इस अवधि में इन बड़े वाइड बॉडी एयरक्राफ्ट की कुछ उड़ानें कम हो जाएंगी।

इन तीन रूटों की फ्लाइट 15 जुलाई तक सस्पेंड रहेगी

विमानन कम्पनी की ओर से इसके तहत फैसला लिया गया है कि तीन रूटों की फ्लाइट 15 जुलाई तक सस्पेंड रहेगी। इनमें दिल्ली से नैरोबी, अमृतसर से लंदन गैटविक और गोवा मोपा से लंदन गैटविक की 21 जून से 15 जुलाई तक सभी फ्लाइटों को सस्पेंड कर दिया गया है। 15 जुलाई तक इंटरनेशनल सेक्टर में कई फ्लाइटों को कम किया गया है।

इन रूटों पर भी कम की गई हैं उड़ानें

इनमें उत्तरी अमेरिका सेक्टर में दिल्ली-टोरंटो को सप्ताह में 13 की जगह घटाकर सात, दिल्ली-वैंकूवर को सप्ताह में सात से घटाकर पांच, दिल्ली-सैन फ्रांसिस्को के लिए सप्ताह में 10 से घटाकर सात, दिल्ली-शिकागो के लिए सप्ताह में सात फ्लाइट से घटाकर तीन और दिल्ली-वाशिंगटन की सप्ताह में पांच फ्लाइट से घटाकर तीन उड़ानें की गई हैं।

इसी तरह यूरोपीय देशों के लिए दिल्ली-लंदन की सप्ताह में 24 फ्लाइटों को घटाकर 22, बेंगलुरु-लंदन की सात से छह, अमृतसर-बर्मिंघम और दिल्ली-बर्मिंघम की सप्ताह में तीन से घटकर दो, दिल्ली-पेरिस 14 से 12, दिल्ली-मिलान सात से चार, दिल्ली-कोपेनहेगन पांच से तीन, दिल्ली-वियना चार से तीन और दिल्ली-एम्स्टर्डम वाली सप्ताह में सात फ्लाइटों की जगह पांच फ्लाइट उड़ान भरेंगी।

ऑस्ट्रेलिया सेक्टर में भी फ्लाइट कम हुईं

ऑस्ट्रेलिया सेक्टर पर दिल्ली-मेलबर्न और दिल्ली-सिडनी की सप्ताह में सात फ्लाइट को घटाकर पांच, सुदूर-पूर्व में दिल्ली-टोक्यो सप्ताह में सात की जगह छह और दिल्ली-सियोल की सप्ताह में पांच की जगह चार फ्लाइट टेक ऑफ करेंगी।

एअर इंडिया ने कहा, ‘संशोधित शेड्यूल को हमारी वेबसाइट airindia.com, मोबाइल एप और हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से धीरे-धीरे उपलब्ध कराया जा रहा है। हम जल्द से जल्द अपने पूर्ण शेड्यूल को बहाल करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code