1. Home
  2. हिन्दी
  3. राष्ट्रीय
  4. Air India ने रद्द कीं 8 उड़ानें, दिल्ली से दुबई और मेलबर्न तक यात्री होंगे परेशान
Air India ने रद्द कीं 8 उड़ानें, दिल्ली से दुबई और मेलबर्न तक यात्री होंगे परेशान

Air India ने रद्द कीं 8 उड़ानें, दिल्ली से दुबई और मेलबर्न तक यात्री होंगे परेशान

0
Social Share

मुंबई, 20 जून। एअर इंडिया (Air India) ने रखरखाव और परिचालन संबंधी कारणों से चार अंतरराष्ट्रीय विमानों सहित आठ उड़ान शुक्रवार को रद्द कर दीं। एअर इंडिया ने कहा कि यात्रियों को जल्द से जल्द उनके गंतव्य स्थल तक पहुंचाने के लिए उसकी टीम वैकल्पिक व्यवस्था कर रही हैं।

विमानन कंपनी ने कहा कि उसने यात्रियों को टिकट रद्द कराने पर पूरा पैसा लौटाने या पूरक व्यवस्था की पेशकश भी की है। जिन अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को रद्द किया गया है, उनमें दुबई से चेन्नई के लिए एआई906, दिल्ली से मेलबर्न के लिए एआई308, मेलबर्न से दिल्ली के लिए एआई309 और दुबई से हैदराबाद के लिए एआई2204 शामिल हैं।

एअर इंडिया ने कहा कि चार घरेलू उड़ानें – पुणे से दिल्ली के लिए एआई874, अहमदाबाद से दिल्ली के लिए एआई456, हैदराबाद से मुंबई के लिए एआई-2872 और चेन्नई से मुंबई के लिए एआई571 – रद्द कर दी गई हैं।

हर हफ्ते 38 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें घटाएगा एयर इंडिया

एअर इंडिया ने 21 जून से 15 जुलाई 2025 तक हर हफ्ते 38 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें घटाने और तीन विदेशी मार्ग पर सेवाएं बंद करने का ऐलान किया है। हालिया विमान दुर्घटना के बाद सुरक्षा जांच बढ़ाई गई है, जिससे उड़ानों पर असर पड़ा है।

 

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code