भारत को कोविडरोधी टीके खरीदने के लिए एआईआईबी और एडीबी दो अरब अमेरिकी डॉलर का ऋण देंगे
नई दिल्ली, 29 अक्टूबर। बीजिंग स्थित बहुपक्षीय विकास बैंक – एशियाई इंफ्रास्ट्रक्चर इंवेस्टमेंट बैंक (एआईआईबी) और मनीला स्थित एशियाई विकास बैंक (एडीबी) एशिया-प्रशांत क्षेत्र में टीकों की पहुंच सुविधा योजना के तहत भारत को कोविडरोधी टीके खरीदने के लिए दो अरब अमेरिकी डॉलर का ऋण देंगे।
गौरतलब है कि भारत ने सौ करोड़ से अधिक कोविडरोधी टीके लगाकर उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है। इसी क्रम में पात्र आबादी के टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिए बहुपक्षीय वित्त पोषण संस्थानों की सदस्यता का लाभ उठाया जा रहा है।
एआईआईबी के उपाध्यक्ष डॉक्टर डी.जे. पांडियन ने बीजिंग में बताया कि बैंक पांच हजार लाख अमेरिकी डॉलर उपलब्ध कराने पर विचार कर रहा है एशियाई विकास बैंक 1.50 अरब डॉलर उपलब्ध करा सकता है। भारत ने तीन महीने पहले इसके लिए अनुरोध किया था।
बैंक की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार इस ऋण के माध्यम से 6,670 लाख टीके खरीदे जा सकते हैं। बैंक का कहना है कि भारत सरकार द्वारा टीके खरीद की प्रक्रिया निविदा के माध्यम से की जाएगी।
भारत की अन्य परियोजनाओं के लिए एआईआईबी से 17.50 लाख अमेरिकी डॉलर की मंजूरी
एआईआईबी ने एक सप्ताह तक चलने वाली वार्षिक बैठक के दौरान भारत की अन्य परियोजनाओं के लिए 17.50 लाख अमेरिकी डॉलर की मंजूरी दी है। पांडियन ने कहा कि बीजिंग स्थित एआईआईबैंक का चीन के बाद भारत दूसरा सबसे बड़ा भागीदार है, इसलिए 289 लाख अमेरिकी डॉलर की 147 परियोजनाएं स्वीकृत की गई हैं। इसी क्रम में बैंक ने चेन्नई मेट्रो रेल परियोजना के लिए 3,566.70 लाख अमेरिकी डॉलर की स्वीकृति प्रदान की गई है।