AGTF पंजाब को मिली बड़ी सफलता – गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के 3 गुर्गे गिरफ्तार
चंडीगढ़, 4 फरवरी। एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) पंजाब को उस समय बड़ी सफलता मिली, जब उसने चंडीगढ़ पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों के साथ मिलकर एक संयुक्त ऑपरेशन में विदेशी-आधारित गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के तीन गुर्गों को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि ये आरोपित 19 जनवरी, 2024 को चंडीगढ़ के एक आवासीय क्षेत्र में गोलीबारी की घटना में शामिल थे।
पंजाब पुलिस के महानिदेशक गौरव यादव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि चंडीगढ़ पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों के साथ एक संयुक्त अभियान में एजीटीएफ पंजाब को विदेशी-आधारित गैंगस्टर गोल्डी बराड़ द्वारा समर्थित तीन गुर्गों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। उन्होंने यह भी बताया कि वे 19 जनवरी, 2024 को चंडीगढ़ के एक आवासीय क्षेत्र में गोलीबारी की घटना में शामिल थे।
डीजीपी गौरव यादव ने बताया, ‘अपराध को अंजाम देने के बाद ये आरोपित बिहार भाग गए थे। उन्हें बिहार से उत्तर प्रदेश जाते समय ट्रैक किया गया और गोरखपुर पुलिस के सहयोग से गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर पकड़ लिया गया।’ उन्होंने यह भी कहा कि सीएम भगवंत मान के निर्देशानुसार पंजाब पुलिस संगठित आपराधिक नेटवर्क को नष्ट करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।