1. Home
  2. हिंदी
  3. खेल
  4. पाकिस्तान पर नाटकीय जीत के बाद बोले कोहली – ‘मेरे पास कोई शब्द नहीं है, पता नहीं यह कैसे हुआ’
पाकिस्तान पर नाटकीय जीत के बाद बोले कोहली – ‘मेरे पास कोई शब्द नहीं है, पता नहीं यह कैसे हुआ’

पाकिस्तान पर नाटकीय जीत के बाद बोले कोहली – ‘मेरे पास कोई शब्द नहीं है, पता नहीं यह कैसे हुआ’

0
Social Share

मेलबर्न, 23 अक्टूबर। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर रविवार की रात टी20 विश्व कप के नाटकीय उतार-चढ़ाव से भरपूर सुपर 12 मैच में असाधारण पारी खेलकर पाकिस्तान के खिलाफ भारत को रोमांचक जीत दिलाने वाले पूर्व कप्तान विराट कोहली खुद अचंभित थे कि यह सब कैसे हुआ। तभी तो उन्होंने मैच के बाद कहा कि उनके पास जीत की व्याख्या करने के लिए शब्द नहीं हैं।

किस्मत की धनी टीम इंडिया ने पाकिस्तान के जबड़े से जीत छीन ली

देखा जाए तो टीम इंडिया किस्मत की ही धनी थी, तभी तो उसे शुरुआत से अंत तक वापसी के मौके मिले और उसने पाकिस्तान के जबड़े से जीत छीन ली। मसलन, 31 रनों पर चार विकेट गिरने के बाद कोहली (82) और हार्दिक पंड्या (40) ने 113 रनों की शतकीय भागीदारी कर दी।

यही नहीं अंतिम 18 गेंदों पर 48 रन, अंतिम 12 गेंदों पर 31 रन और अंतिम छह गेंदों पर 16 रनों की दरकार थी तो कोहली ने हवाई प्रहारों मुश्किल क्षणों को आसान बनाया। इन सबसे बढ़कर पाकिस्तानी वामहस्त स्पिनर मो. नवाज का वह अंतिम नाटकीय ओवर रहा, जिसमें उन्होंने एक नोबॉल व दो वाइड सहित नौ गेंदें फेंकी।

फिलहाल किस्मत भी बहादुरों का साथ देती है और भारत के साथ भी यही हुआ, जिसने इस अंतिम ओवर में दो विकेट गंवाने के बावजूद जीत हासिल कर ली, जब अंतिम गेंद पर रविचंद्रन ने मिडऑफ के ऊपर से लॉफ्टेड विजयी रन लिया। इसके साथ ही भारतीय खेमा जहां चहक उठा वहीं पाकिस्तानी टीम व उसके प्रशंसक मायूस हो गए।

‘प्लेयर ऑफ द मैच’ विराट कोहली मैच के बाद भावुक हो गए  क्योंकि साथी खिलाड़ियों ने उन्हें घेर लिया और कप्तान रोहित शर्मा ने तो उन्हें कंधों पर उठा लिया। कोहली ने मैच के बाद साक्षात्कार के दौरान कहा, ‘यह एक असली माहौल है, मेरे पास शब्द नहीं हैं, पता नहीं यह कैसे हुआ। मैं वास्तव में शब्दों के लिए खो गया हूं।’

हार्दिक पांड्या को विश्वास था कि अगर हम अंत तक बने रहे तो जीत सकते हैं

33 वर्षीय कोहली ने यह भी बताया कि वह पाकिस्तानी गेंदबाजों के खिलाफ किस रणनीति के साथ मैदान में खेल रहे थे। उन्होंने कहा, ‘हार्दिक पांड्या को विश्वास था कि अगर हम अंत तक बने रहे तो हम जीत सकते हैं। जब शाहीन ने पैवेलियन छोर से गेंदबाजी की, तभी हमने उसके हौंसले को डाउन करने का फैसला किया। हालांकि वह अपने सर्वश्रेष्ठ रंग में नहीं दिखे।’

विराट ने कहा, ‘हारिस पाकिस्तान के प्रमुख गेंदबाज हैं और मैंने उनके ओवर में दो छक्के लगाए। नवाज के पास गेंदबाजी करने के लिए एक ओवर था, इसलिए अगर मैं हारिस के ओवर में रन बनाता तो वे घबरा जाते। मैंने अपनी प्रवृत्ति पर कायम रहने की कोशिश की।’

टी20 अंतरराष्ट्रीय करिअर की सर्वश्रेष्ठ पारी की संज्ञा दी

कोहली ने इस पारी को टी 20 अंतरराष्ट्रीय करिअर की सर्वश्रेष्ठ की संज्ञा दी, यहां तक कि मोहाली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई पारी से भी बेहतर। उन्होंने दर्शकों का भी अभिवादन करते हुए कहा, ‘आप लोग मेरा समर्थन करते रहे और मैं आपके समर्थन के लिए आभारी हूं।’

वहीं रोहित शर्मा ने कहा कि यह केवल कोहली ही नहीं, किसी भी भारतीय की सर्वश्रेष्ठ पारी है। रोहित शर्मा, ‘जब उनके सामने स्कोर हो तो विराट कोहली का लक्ष्य का पीछा करने में कोई सानी नहीं है।’

लक्ष्य का पीछा करते वक्त कोहली 18 बार नाबाद और टीम को 100 फीसदी सफलता

टी20 करिअर में 34वां अर्धशतक जमाने वाले कोहली का पाकिस्तान के खिलाफ जानदार प्रदर्शन का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है कि टी20 विश्व कप में उन्होंने अब तक इस टीम के खिलाफ पांच मैच खेले हैं और उनमें चार पचासे जड़े हैं। सर्वाधिक महत्वपूर्ण पहलू तो यह है कि लक्ष्य का पीछा करते समय अब तक जिन 18 मैचों में कोहली नाबाद रहे हैं, उनमें भारत को सौ फीसदी सफलता मिली है यानी वे सभी 18 मैच टीम ने जीते हैं।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published.

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code