धर्मशाला टेस्ट : रोहित व गिल की शतकीय पारियों के बाद पडिक्कल व सरफराज ने जड़े पचासे, भारत को मजबूत बढ़त
धर्मशाला, 8 मार्च। हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एचपीसीए) स्टेडियम में अंग्रेजों को सस्ते में समेटने के बाद भारतीय शीर्ष क्रम व मध्य क्रम बल्लेबाजों ने दूसरे दिन छटा बिखेरी। इसका नतीजा यह हुआ कि टीम इंडिया ने पहली पारी में दो विकेट के शेष रहते 255 रनों की मजबूत बढ़त के साथ पांचवें व अंतिम टेस्ट में दूसरे ही दिन अपना शिकंजा कस दिया है।
Stumps on Day 2 in Dharamsala!#TeamIndia extend their first-innings lead to 255 runs as they reach 473/8 👏👏
Kuldeep Yadav & Jasprit Bumrah with an unbeaten 45*-run partnership 🤝
Scorecard ▶️ https://t.co/OwZ4YNua1o#INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/6gifkjgSKJ
— BCCI (@BCCI) March 8, 2024
15 वर्षों में ऐसा पहली बार हुआ
पहले दिन के स्कोर 1-135 से शुक्रवार को आगे बढ़ी भारतीय पारी में बल्लेबाजों के वर्चस्व का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है कि कप्तान रोहित शर्मा (103 रन, 162 गेंद, तीन छक्के, 13 चौके) और शुभमन गिल (110 रन, 150 गेंद, पांच छक्के, 12 चौके) ने जहां शतक ठोक दिए वहीं प्रथम प्रवेशी देवदत्त पडिक्कल (65 रन, 103 गेंद, एक छक्का, 10 चौके) और सरफराज खान (56 रन, 60 गेंद, एक छक्का, आठ चौके) के बल्लों से भी पचासे निकले। ओपनर यशस्वी जायसवाल ने गुरुवार को 57 रन बनाए थे। यानी 15 वर्षों में ऐसा पहली बार हुआ, जब टीम इंडिया के शीर्ष पांच बल्लेबाजों ने 50 से अधिक रन बनाए हैं।
🎥 That Maiden Test Fifty Moment! 🙌
Follow the match ▶️ https://t.co/jnMticF6fc #TeamIndia | #INDvENG | @devdpd07 | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/NLSSZ9TjCC
— BCCI (@BCCI) March 8, 2024
हालांकि ऑफ स्पिनर शोएब बशीर (4-170) व वामहस्त स्पिनर टॉम हार्टली (2-126) ने तीसरे सत्र में त्वरित अंतराल पर विकेट निकाले और एक समय 3-376 वाली टीम 52 रनों की वृद्धि पर पांच विकेट गंवा बैठी। लेकिन अंग्रेज बल्लेबाजी की कमर तोड़ने वाले कुलदीप यादव (नाबाद 27 रन, 55 गेंद, दो चौके) व जसप्रीत बुमराह (नाबाद 19 रन, 55 गेंद, दो चौके) ने फिर खूंटा गाड़ा और बचे 18 ओवरों में 45 रनों की साझेदारी के बीच खेल समाप्ति तक स्कोर आठ विकेट पर ही 478 रनों तक पहुंचा दिया।
कुल मिलाकर देखें तो अब तक जो तस्वीर उभरी है, उससे अंतिम टेस्ट का फैसला भी चौथे ही दिन निकलता प्रतीत हो रहा है क्योंकि पहली पारी में अंग्रेज बल्लेबाजों को स्पिन जाल में फंसा कर 218 रनों पर समेटने वाले मेजबान स्पिनर्स दूसरी पारी में भी उन्हें चैन नहीं लेने देंगे। गौर करने वाली बात यह है कि सीरीज के पहले चारों टेस्ट चौथे ही दिन निर्णीत हुए हैं। हालांकि पहला टेस्ट इंग्लैंड ने जीता था, लेकिन उसके बाद टीम इंडिया 3-1 की निर्णायक बढ़त से सीरीज अपने नाम कर चुकी है।
भारत ने पहले सत्र में बिना क्षति 129 रन ठोके
दिन के खेल की बात करें तो पिछली शाम क्रमशः 52 व 26 रनों पर खेल रहे रोहित व गिल ने शुरुआत से ही रफ्तार पकड़ ली और प्रथम सत्र के 30 ओवरों में 129 रन ठोक दिए। यानी लंच हुआ तो भारत का स्कोर एक विकेट पर ही 264 रनों तक जा पहुंचा था। इस दौरान रोहित सीरीज का दूसरा और कुल 12वां शतक जड़ चुके थे जबकि शुभमन भी सीरीज का दूसरा और कुल पांचवां शतक पूरा कर चुके थे।
Of hundreds and celebrations! 👏 🙌
Rohit Sharma 🤝 Shubman Gill
Follow the match ▶️ https://t.co/jnMticF6fc #TeamIndia | #INDvENG | @ImRo45 | @ShubmanGill | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/yTZQ4dAoEe
— BCCI (@BCCI) March 8, 2024
बेन स्टोक्स ने रोहित व गिल के बीच 171 रनों की भागीदारी तोड़ी
हालांकि लंच के बाद दिलचस्प नजारा देखने को मिला, जब कप्तान बेन स्टोक्स ने गेंदबाजी का फैसला किया, जिन्होंने पिछले साल घुटने के आपरेशन के बाद गेंदबाजी करना बंद कर दिया था और अब तक इस दौरे पर नेट्स पर ही गेंदबाजी कर रहे थे। उन्होंने पहली ही गेंद पर रोहित का ऑफ स्टम्प उखाड़ कर गिल के साथ उनकी 171 रनों की मजबूत भागीदारी तोड़ दी। वहीं अगले ओवर में जेम्स एंडरसन ने गिल को बोल्ड किया।
अब बारी थी पहला टेस्ट खेलने उतरे पडिक्कल व सरफराज खान की, जिन्होंने दूसरे सत्र में अन्य कोई विकेट नहीं गिरने दिया। पडिक्कल ने ऑफ साइड पर मजबूत पकड़ दिखाई तो सरफराज ने धीमी शुरूआत के बाद लय पकड़ी। करिअर का तीसरा टेस्ट खेल रहे मुंबई के इस 26 वर्षीय बल्लेबाज ने 81वें ओवर में सीरीज का अपना तीसरा अर्धशतक पूरा किया।
पडिक्कल व सरफराज के बीच 97 रनों की साझेदारी
पडिक्कल व सरफराज की 97 रनों की भागीदारी चाय के बाद जल्द ही टूट गई, जब बशीर ने सरफराज को जो रूट से कैच करा दिया। इसी गेंदबाज ने 403 के स्कोर पर पडिक्कल को बोल्ड मारा। इसके बाद रवींद्र जडेजा (15), ध्रुव जुरेल (15) व रविचंद्रन अश्विन (0) त्वरित अंतराल पर निकल गए, लेकिन कुलदीप व बुमराह खेल समाप्ति तक टिक गए।