शपथ लेने के बाद बोले सीएम नीतीश कुमार – ‘एनडीए सरकार पूरी प्रतिबद्धता से करेगी काम, बिहार को बनाएंगे विकसित राज्य’
पटना, 20 नवम्बर। बिहार में रिकॉर्ड 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद नीतीश कुमार ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि बिहार के सर्वांगीण विकास के संकल्प के साथ राज्य में एनडीए की सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम करेगी। उन्हें विश्वास है कि बिहार के लोगों के सहयोग और आशीर्वाद से हम बिहार को देश के सबसे ज्यादा विकसित राज्यों की श्रेणी में शामिल करेंगे।
आज पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में बिहार की नवनिर्वाचित सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। आज के इस विशेष अवसर पर बिहार के लोगों को मेरा नमन, हृदय से आभार एवं धन्यवाद।
आज शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को… pic.twitter.com/Aqe3159BJV
— Nitish Kumar (@NitishKumar) November 20, 2025
सीएम नीतीश कुमार ने लिखा, ‘आज पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में बिहार की नवनिर्वाचित सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। आज के इस विशेष अवसर पर बिहार के लोगों को मेरा नमन, हृदय से आभार एवं धन्यवाद। आज शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हृदय से धन्यवाद एवं आभार। साथ ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, विभिन्न राज्यों से आए मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री व सभी गणमान्य लोगों एवं विशिष्ट अतिथियों का भी हार्दिक अभिनंदन।’
इस बीच नई एनडीए सरकार के गठन एवं नीतीश कुमार के 10वीं बार शपथ लेने पर गुरुवार को अलग-अलग बयान जारी कर भाजपा नेताओं ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी। मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का समावेशी विकास हुआ है। अब सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास एवं सबका प्रयास के लिए काम करेगी। पांडेय ने बिहार सरकार में पुन: मंत्री बनाए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह के अतिरिक्त शीर्ष नेतृत्व के प्रति आभार जताया है।
आज बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में केवल माननीय नीतीश कुमार जी ने ही शपथ नहीं ली है, बल्कि 14 करोड़ बिहारवासियों ने भी विकसित बिहार के निर्माण का संकल्प लिया है।
बिहारवासियों के इस अटूट विश्वास के प्रतीक माननीय नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में राज्य पुनः विकास की नई ऊंचाइयों को… pic.twitter.com/HrgfPkrPkU— Janata Dal (United) (@Jduonline) November 20, 2025
भाजपा के राज्यसभा सदस्य डॉ. भीम सिंह, पूर्व सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार एवं भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने नव गठित मंत्रिमंडल के सदस्यों को भी बधाई दी है। भाजपा प्रवक्ता प्रभाकर मिश्र ने कहा है कि डबल इंजन सरकार में विकास की बहार हर घर तक पहुंचेगी।
वहीं, भाजपा प्रवक्ता संजीव मिश्र ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं नीतीश कुमार के नेतृत्व में सुशासन की सरकार का आगाज हो चुका है। राज्यसभा सदस्य एवं महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष धर्मशीला गुप्ता ने कहा महिलाओं की उम्मीदें और मजबूत हुईं हैं। धर्मशीला ने शपथ लेने वाले सभी मंत्रियों को बधाई एवं सफल कार्यकाल की शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।
