आईपीएल-17 : मोहित के बाद साई सुदर्शन व मिलर की ठोस बल्लेबाजी, गुजरात टाइटंस की सनराइजर्स पर रोमांचक जीत
अहमदाबाद, 31 मार्च। अनुभवी तेज गेंदबाज मोहित शर्मा (3-25) की अगुआई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद इम्पैक्ट प्लेयर साई सुदर्शन (45 रन, 36 गेंद, एक छक्का, चार चौके) और डेविड मिलर (नाबाद 44 रन, 27 गेंद, दो छक्के, चार चौके) की ठोस बल्लेबाजी गत उपजेता गुजरात टाइटंस के काम आई, जिसने रविवार को घरेलू मैदान पर टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-17) मैच में पांच गेंदों के शेष रहते सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) पर सात विकेट से रोमांचक जीत हासिल की।
M. O. O. D! ☺️ 🤝@gujarat_titans put up a fine show to seal a 7⃣-wicket win 👏 👏
Scorecard ▶️ https://t.co/hdUWPFsHP8 #TATAIPL | #GTvSRH pic.twitter.com/AUYYLZ3i0h
— IndianPremierLeague (@IPL) March 31, 2024
सनराइजर्स हैदराबाद बोर्ड पर 162 रन ही टांग सका
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स की टीम आठ विकेट पर 162 रनों तक ही पहुंच सकी। इसकी वजह यह थी कि अफगानिस्तान के स्पिनरद्वय राशिद खान (1-33) और नूर अहमद (1-32) ने बीच के ओवरों में बल्लेबाजों पर अंकुश लगाया तो ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ मोहित शर्मा ने डेथ ओवरों में मारक गेंदबाजी कर दी। जवाबी काररवाई में टाइटंस ने 19.1 ओवरों में तीन विकेट पर 168 रन बनाकर तीन मैचों में दूसरी जीत दर्ज की जबकि हैदराबाद को तीन मैचों में दूसरी पराजय का सामना करना पड़ा।
सुदर्शन व मिलर ने सुनिश्चित की गुजरात की जीत
सामान्य लक्ष्य के सामने सलामी बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा (25 रन, 13 गेंद, दो छक्के, एक चौका) और कप्तान शुभमन गिल (36 रन, 28 गेंद, एक छक्का, दो चौके) ने तेज शुरुआत की। मयंक मारकण्डे ने 10वें ओवर की पहली गेंद पर शुभमन को लौटाया तो बोर्ड पर 74 रन टंग चुके थे। इसके बाद साई सुदर्शन व मांसपेशियों में खिंचाव के बावजूद मिलर ने तीसरे विकेट के लिए 42 गेंदों पर 64 रनों की साझेदारी कर जीत की नींव रखी। मिलर ने फिर विजय शंकर (नाबाद 14 रन, 11 गेंद, दो चौके) के साथ 18 गेंदों पर 30 रन जोड़कर टीम की लक्ष्य तक पहुंचाया।
Taking a bowler on in some style! 👊
Watch how Sai Sudharsan and David Miller went big off Mayank Markande 🎥 🔽
Head to @JioCinema & @StarSportsIndia to watch the match LIVE 💻📱
Follow the match ▶️ https://t.co/hdUWPFsHP8 #TATAIPL | #GTvSRH | @gujarat_titans | @sais_1509… pic.twitter.com/BsUdC2CdI3
— IndianPremierLeague (@IPL) March 31, 2024
इससे पूर्व मुंबई इंडियंस के खिलाफ पिछले मैच में 277 रन बनाकर आईपीएल का नया रिकॉर्ड स्थापित वाले सनराइजर्स ने पॉवरप्ले के भीतर ट्रेविस हेड (19 रन, 14 गेंद, तीन चौके) व मयंक अग्रवाल (16 रन, दो चौके) की मदद से 56 रन बनाए, लेकिन उसके बाद अफगानी स्पिनरों ने रन गति पर अंकुश लगा दिया। वहीं मिलर के सामने आखिरी पांच ओवरों में पांच विकेट सिर्फ 40 रनों के भीतर गिर गए।
Skills 🫡
Discipline 🫡2️⃣ in 2️⃣ for Mohit Sharma as he keeps the #SRH innings under check✅
Head to @JioCinema & @StarSportsIndia to watch the match LIVE 💻📱
Follow the match ▶️ https://t.co/hdUWPFsHP8#TATAIPL | #GTvSRH | @gujarat_titans pic.twitter.com/dVj6ImFB93
— IndianPremierLeague (@IPL) March 31, 2024
अभिकेष शर्मा (29 रन, 20 गेंद, दो छक्के, दो चौके) व अब्दुल समद (29 रन, 14 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) सर्वोच्च स्कोरर साबित हुए तो हेनरिक क्लासेन (24 रन, 13 गेंद, दो छक्के, एक चौका) व शहबाज अहमद (22 रन, 20 गेंद, एक छक्का, एक चौका) भी 20 के पार पहुंचने के बाद अपनी पारी को विस्तार नहीं दे सके।
सोमवार का मैच : मुंबई इंडियंस बनाम राजस्थान रॉयल्स (मुंबई, शाम 7.30 बजे)।