1. Home
  2. हिन्दी
  3. खेल
  4. टी20 सीरीज : निर्णायक लीड खाने के बाद कीवियों ने भारत का अजेय क्रम तोड़ा, चौथे मैच में मेजबान 50 रनों से पिटे
टी20 सीरीज : निर्णायक लीड खाने के बाद कीवियों ने भारत का अजेय क्रम तोड़ा, चौथे मैच में मेजबान 50 रनों से पिटे

टी20 सीरीज : निर्णायक लीड खाने के बाद कीवियों ने भारत का अजेय क्रम तोड़ा, चौथे मैच में मेजबान 50 रनों से पिटे

0
Social Share

विशाखापत्तनम, 28 जनवरी। टी20 सीरीज में लगातार तीन पराजयों के चलते निर्णायक लीड खाने के बाद कीवियों ने जोश दिखाया और बुधवार को यहां चौथे मैच में टीम इंडिया का अजेय क्रम तोड़ते हुए 50 रनों की प्रभावशाली जीत हासिल कर ली।

साइफर्ट, कॉनवे व डेरिल मिचेल के सहारे 215 रनों तक पहुंचे मेहमान

डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य न्यूजीलैंड को ओपनरद्वय टिम साइफर्ट (62 रन, 36 गेंद, तीन छक्के, सात चौके) व डेवोन कॉनवे (44 रन, 23 गेंद, तीन छक्के, चार चौके) के बाद डेरिल मिचेल (नाबाद 39 रन, 18 गेंद, तीन छक्के, दो चौके) की विस्फोट पारियों का सहारा मिला और मेहमान टीम सात विकेट पर 215 रनों तक जा पहुंची।

शिवम का तूफानी पचासा भी अर्थहीन, सूर्या एंड कम्पनी 165 रनों पर सीमित

कठिन लक्ष्य के सामने खराब शुरुआत के बाद मध्यक्रम बल्लेबाज शिवम दुबे ने छक्कों से भरपूर तूफानी पचासे (65 रन, 23 गेंद, सात छक्के, तीन चौके) से मैच लड़ाने की कोशिश की, लेकिन वह अकेले पड़ गए और सूर्या एंड कम्पनी 18.4 ओवरों में 165 रनों तक ही पहुंच सकी। फिलहाल भारत ने सीरीज में 3-1 की बढ़त ले रखी है। अब 31 जनवरी को तिरुवनंतपुरम में पांचवां व अंतिम मैच के साथ दौरे का समापन होगा।

ईशान किशन के चोट के कारण बाहर रहने से अभिषेक शर्मा और सूर्यकुमार यादव से तेज शुरुआत की उम्मीद थी। लेकिन अभिषेक को पहली ही गेंद पर मैट हेनरी ने मायूस कर दिया। वहीं नौ रनों के कुल योग पर सूर्यकुमार यादव (आठ रन, दो चौके) ने जैकब डफी (2-33) को रिटर्न कैच थमा दिया।

82 रनों पर भारत की आधी टीम लौट चुकी थी

रिंकू सिंह (39 रन, 30 गेंद, दो छक्के, तीन चौके) और संजू सैमसन (24 रन, 15 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) ने 46 रनों की साझेदारी से पारी संभालने की कोशिश की, लेकिन वे पॉवरप्ले में या उसके बाद रन गति नहीं बढ़ा सके। कप्तान मिचेल सैंटनर (3-26) ने सैमसन को बोल्ड कर साझेदारी तोड़ी तो नए बल्लेबाज हार्दिक पंड्या (दो रन) सैंटनर के अगले ओवर में लौट गए। वहीं रिंकू को जैक फोक्स ने पगबाधा आउट किया तो 11वें ओवर में 82 रनों पर आधी टीम लौट चुकी थी।

शिवम ने सिर्फ 15 गेंदों पर भारत की ओर से तीसरा तीव्रतम पचासा जड़ा

हालांकि इसके बाद शिवम दुबे ने बढ़ती रन गति से अविचलित रहते हुए बेखौफ बल्लेबाजी की। इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है कि मुंबई के इस 32 वर्षीय हरफनमौला ने सिर्फ 15 गेंदों पर फिफ्टी पूरी कर दी। यह भारत की ओर से इस प्रारूप में तीसरा सबसे तेज अर्धशतक है।

दुबे व हर्षित के बीच सिर्फ 27 गेंदों पर 63 रनों की साझेदारी

दुबे ने हर्षित राणा (नौ रन) को एक छोर पर खड़ा रखते हुए  सिर्फ 27 गेंदों पर धुआंधार 63 रनों की भागीदारी कर दी तो एकबारगी सगा कि भारत मुकाबले में लौट चुका है। लेकिन यहीं दुबे की किस्मत तब साथ छोड़ गई, जब राणा का सीधा शॉट हेनरी के हाथ से टकराकर नॉन-स्ट्राइकर एंड पर स्टंप्स से जा टकराया। इसके साथ ही भारत की उम्मीदें खत्म हो गई क्योंकि 23 गेंदों के भीतर सिर्फ 20 रनों की वृद्धि पर दुबे सहित अंतिम पांच बल्लेबाज लौट गए। इनमें ईश सोढ़ी के हाथ दो विकेट लगे।

साइफर्ट व कॉनवे ने 50 गेंदों पर ठोक दिए 100 रन

इससे पहले ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ साइफर्ट व कॉनवे ने भारतीय गेंदबाजों की कड़ी परीक्षा लेते हुए सिर्फ 50 गेंदों पर 100 रनों की साझेदारी कर दी। हालांकि कुलदीप यादव (2-39) ने नौवें ओवर में कॉनवे को लौटाकर यह भागीदारी तोड़ी तो फिर लगातार अंतराल पर विकेट गिए।

स्कोर कार्ड

लेकिन ग्लेन फिलिप्स (24 रन, 16 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) के बाद अंत में डेरिल मिचेल ने तेज हाथ दिखाते हुए दल को 215 रनों तक खींच दिया। इनमें मिचेल व मैट हेनरी (नाबाद छह रन, एक चौके) के बीच आठवें विकेट के लिए सिर्फ 12 गेंदों पर अटूट 33 रनों की भागीदारी भी शामिल थी। कुलदीप के अलावा अर्शदीप ने दो विकेट लिए जबकि जसप्रीत बुमराह व रवि बिश्नोई को एक-एक सफलता मिली।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code