अभिनेत्री जयाप्रदा का सियासी प्रहार – आजम खान का खेल खत्म, पापों की सजा तो भुगतनी ही होगी
मेरठ, 19 फरवरी। फिल्म अभिनेत्री और रामपुर की पूर्व सांसद जयाप्रदा ने मो. आजम खान पर सियासी प्रहार करते हुए कहा कि उनका खेल खत्म हो गया है और पापों की सजा तो भुगतनी ही होगी क्योंकि महिलाओं का सम्मान ना करना सबसे बड़ा पाप है और कानून से बड़ा कोई नहीं है।
मेरठ में रविवार को अध्ययन स्कूल के वार्षिकोत्सव में शामिल हुईं भाजपा नेत्री ने मीडिया से बातचीत में यह भी कहा कि पीएम मोदी और सीएम योगी के शासन में कानून अपना काम कर रहा है। यह देश भगवान राम का है और रहेगा। रामचरित मानस को लेकर कोई विवाद होना ही नहीं चाहिए।
जयाप्रदा ने कहा कि आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला, महिलाओं का सम्मान करना नहीं जानते। महिलाओं के बारे में कई तरह की बातें करते हैं। यह अशोभनीय है। उन्होंने कहा कि अब आजम खान का खेल खत्म हो चुका है। आने वाले चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की फिर सरकार बनेगी।
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की प्रेरणा से ही वह भाजपा में महिलाओं के लिए काम कर रही हैं। रामपुर की सीट भी भाजपा जीतेगी। फिल्मों के बारे में उन्होंने कहा कि रियल लाइफ और रील लाइफ में काफी अंतर है। वह आज भी एक कलाकार हैं और कलाकार के तौर पर उनकी कई फिल्में आने वाली हैं। एक फिल्म ‘फातिमा’ रिलीज होने वाली है।