1. Home
  2. हिन्दी
  3. राष्ट्रीय
  4. भारत में कोरोना संकट : सक्रिय मामलों की संख्या 200 दिनों में सबसे कम, लगभग 21 हजार नए संक्रमित
भारत में कोरोना संकट : सक्रिय मामलों की संख्या 200 दिनों में सबसे कम, लगभग 21 हजार नए संक्रमित

भारत में कोरोना संकट : सक्रिय मामलों की संख्या 200 दिनों में सबसे कम, लगभग 21 हजार नए संक्रमित

0
Social Share

नई दिल्ली, 4 अक्टूबर। कोरोना संक्रमण में लगातार गिरावट के बीच सक्रिय मामलों (इलाजरत मरीज) की संख्या रविवार को 200 दिनों में सबसे कम 2,64,458 रह गई जबकि नए संक्रमितों की संख्या तनिक और गिरावट के बाद 20,799 दर्ज की गई। इस दौरान 180 मरीजों की मौत हुई तो 26,718 संक्रमित स्वस्थ घोषित किए गए। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी।

रिकवरी रेट 97.89 फीसदी, एक्टिव रेट 0.78 प्रतिशत

मंत्रालय के अनुसार देश में मार्च, 2020 के बाद से अब तक के उच्चतम 97.89 फीसदी की दर से 3.31 करोड़ से ज्यादा मरीज स्वस्थ घोषित किए जा चुके हैं। इसी तरह सक्रिय मामले कुल मामलों के एक प्रतिशत से कम हैं। मौजूदा दर 0.78 प्रतिशत, मार्च, 2020 के बाद से सबसे कम है।

साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर वर्तमान में 1.63 प्रतिशत है, जो  पिछले 101 दिनों से तीन प्रतिशत से कम रही है। इसी प्रकार दैनिक पॉजिटिविटी दर 2.10 प्रतिशत है, जो पिछले 35 दिनों से तीन प्रतिशत से कम है।

देश में अब तक 90.79 लोगों का टीकाकरण

इस बीच राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के अंतर्गत अब तक 261 दिनों में 90.79 करोड़ लोगों को वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है। हालांकि रविवार को अवकाश के कारण 23.46 लाख लोगों को ही टीके लगाए जा सके। दूसरी तरफ आईसीएमआर के अनुसार तीन अक्टूबर तक देश में 57.42 करोड़ लोगों के सैम्पल की जांच की जा चुकी है।

सोमवार सुबह सात बजे तक कुल टीकाकरण का विवरण –

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी 3 अक्टूबर, 2021 के कोविड आंकड़ों पर एक नजर –

24 घंटे के दौरान नए संक्रमित : 20,799

24 घंटे के दौरान स्वस्थ मरीज : 26,718

24 घंटे के दौरान कुल मौतें : 180

अब तक कुल संक्रमित : 3,38,34,702

अब तक कुल स्वस्थ : 3,31,21,247

रिकवरी दर : 97.89%

अब तक कुल मौतें : 4,48,997

मृत्यु दर : 1.33%

इलाजरत मरीज : 2,64,458 (दैनिक गिरावट 6,099)        

सक्रियता दर : 0.78%

24 घंटे के दौरान टीकाकरण : 23,46,176

261 दिनों में कुल टीकाकरण  90,79,32,861

24 घंटे के दौरान सैम्पल की जांच : 9,91,676

अब तक कुल सैम्पल की जांच : 57,42,62,400.

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code