1. Home
  2. हिन्दी
  3. चुनाव
  4. विधानसभा उपचुनाव : AAP ने लुधियाना वेस्ट व विसावदर में मारी बाजी, भाजपा, कांग्रेस व टीएमसी को एक-एक सीट
विधानसभा उपचुनाव : AAP ने लुधियाना वेस्ट व विसावदर में मारी बाजी, भाजपा, कांग्रेस व टीएमसी को एक-एक सीट

विधानसभा उपचुनाव : AAP ने लुधियाना वेस्ट व विसावदर में मारी बाजी, भाजपा, कांग्रेस व टीएमसी को एक-एक सीट

0
Social Share

नई दिल्ली, 23 जून। ‘BJP के गढ़ में झाड़ू का जलवा’ .. आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता व राज्यसभा सदस्य संजय सिंह के उत्साह का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है, जिनकी पार्टी ने विधानसभा उपचुनाव में दो सीटों पर जीत हासिल कर ली है। दरअसल, चार राज्यों की पांच विधानसभा सीटों के लिए हुए गत 19 जून को हुए उपचुनाव के नतीजे सोमवार को आ गए।

भाजपा के लिए झटका, 5 उम्मीदवारों में सिर्फ एक को मिली जीत

पंजाब, गुजरात, पश्चिम बंगाल और केरल में हुए उपचुनावों में AAP के संजीव अरोड़ा ने लुधियाना वेस्ट और गोपाल इटालिया ने विसावदर में जीत का परचम लहराया। वहीं, भाजपा कांग्रेस और टीएमसी को एक-एक सीट मिली। इन नतीजों ने सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है ओर यह भाजपा के लिए झटका माना जा रहा है, जिसने सभी पांचों सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए थे।

संजीव अरोड़ा व गोपाल इटालिया ने AAP की बांछें खिलाईं

पंजाब की लुधियाना वेस्ट, गुजरात की विसावदर और कड़ी, पश्चिम बंगाल की कालीगंज और केरल की नीलांबुर सीटों पर मतदान हुआ था। चुनाव आयोग के अनुसार AAP ने सबसे बड़ा उलटफेर किया। लुधियाना वेस्ट में AAP के राज्यसभा सांसद और उद्योगपति संजीव अरोड़ा ने भारी मतों से जीत हासिल की। गुजरात की विसावदर सीट पर AAP के गोपाल इटालिया ने BJP के किरीट पटेल को 17,581 वोटों के अंतर से धूल चटाई।

गुजरात की कड़ी सुरक्षित सीट पर भाजपा के छाबड़ा जीते

वहीं, गुजरात की कड़ी (SC) सीट भाजपा ने बरकरार रखी, जहां राजेंद्र छाबड़ा ने कांग्रेस के रमेश छाबड़ा को 39,452 वोटों से हराया। पश्चिम बंगाल की कालीगंज सीट पर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार अलीफा अहमद ने भाजपा के आशीष घोष को 48,673 वोटों से मात दी जबकि केरल की नीलांबुर सीट पर कांग्रेस के आर्यदान शौकत ने CPI(M) के एम स्वराज को 11,077 वोटों से हराकर जीत दर्ज की।

सीएम भगवंत मान ने जाहिर की खुशी, इटालिया को दी बधाई

इस बीच पंजाब के सीएम भगवंत मान ने उपचुनाव के नतीजों पर खुशी जाहिर करते हुए गोपाल इटालिया को बधाई दी है. उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘गुजरात के विसावदर विधानसभा हलके से पार्टी के युवा नेता गोपाल इटालिया को जीत की हार्दिक बधाई… ये जीत आम आदमी पार्टी गुजरात के वॉलंटियर्स के नाम है, जिन्होंने बीजेपी की धक्केशाही के सामने डटकर मुकाबला किया… बीजेपी की चालें अब बेनकाब हो चुकी हैं, लोगों ने एक बार फिर आम आदमी पार्टी पर भरोसा जताया है… पूरे देश में अगर कोई पार्टी बीजेपी को हराने का दम रखती है तो वो आम आदमी पार्टी ही है… वह दिन दूर नहीं, जब अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी का झंडा गुजरात में भी लहराएगा… पार्टी के सभी संगठनों को भी ढेरों बधाइयां।’

लुधियाना वेस्ट व विसावदर की सीटें पहले भी AAP के पास थीं

लुधियाना वेस्ट AAP के लिए प्रतिष्ठा का सवाल थी, जो जनवरी, 2025 में विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी के निधन के बाद खाली हुई थी। AAP ने यहां अपने हैवीवेट संजीव अरोड़ा को उतारा, जिन्होंने कांग्रेस के भारत भूषण आशु, BJP के जीवन गुप्ता और शिरोमणि अकाली दल के परुपकर सिंह घुमन को पछाड़ा। वहीं गुजरात की विसावदर सीट AAP के भूपेंद्र भयानी के इस्तीफे और भाजपा में शामिल होने के बाद खाली हुई थी, जहां गोपाल इटालिया ने भाजपा के गढ़ में तहलका मचा दिया। कड़ी सीट भाजपा विधायक करसन सोलंकी के निधन के बाद खाली हुई थी।

AAP नेताओं ने सफलता को ‘काम की राजनीति’ का तमगा दिया

AAP नेताओं ने इस सफलता को ‘काम की राजनीति’ का तमगा दिया। CM भगवंत मान ने X पर लिखा कि गुजरात में BJP की धक्केशाही को AAP ने डटकर हराय और गोपाल इटालिया की जीत कार्यकर्ताओं की मेहनत का नतीजा है। संजय सिंह ने इसे BJP के गढ़ में AAP की गजब जीत बताया तो अनुराग ढांडा ने कहा कि मोदी के गढ़ में केजरीवाल की वापसी हुई है। मनीष सिसोदिया ने लुधियाना वेस्ट को ‘सेमीफाइनल’ करार देते हुए फाइनल की उम्मीद जताई। दूसरी तरफ TMC की ममता बनर्जी ने कालीगंज की जीत पर जनता का आभार जताया और कांग्रेस की प्रियंका गांधी ने नीलांबुर में आर्यदान शौकत की जीत को ‘टीमवर्क का कमाल’ बताया।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code