
दिल्ली चुनाव परिणाम से पहले संजय सिंह का दावा – ‘हमारे विधायकों को फोन आ रहे, भाजपा 15 करोड़ का ऑफर दे रही’
नई दिल्ली, 6 फरवरी। दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम से दो दिन पहले सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद संजय सिंह ने गुरुवार को बड़ा दावा करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) उनके विधायकों को AAP छोड़ने को कह रही है और उसके बदले 15 करोड़ देने की भी पेशकश की है। भाजपा के इस ऑफर से यह साफ हो गया है कि दिल्ली चुनाव में उसने अपनी हार स्वीकार ली है।
‘हमारे 7 विधायकों को भाजपा में शामिल होने की पेशकश‘
सांसद संजय सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘हमारे विधायकों को भारतीय जनता पार्टी वाले कॉल कर भाजपा में शामिल होने का ऑफर दे रहे हैं। हमने अपने विधायकों से बात की है। उन्होंने मुझे बताया कि उनमें से सात को पार्टी छोड़ने का अनुरोध मिला है और उन्हें 15 करोड़ रुपये की पेशकश की गई है। हमने उन सभी को आगाह किया है और उन्हें इस तरह के कॉल रिकॉर्ड करने के लिए कहा है। यदि कोई व्यक्तिगत रूप से पैसे की पेशकश करता है तो इस घटना को दर्ज करें।’
Senior AAP Leader and Rajya Sabha Member @SanjayAzadSln Addressing an Important Press Conference | LIVE https://t.co/CyWJ4DPH4L
— AAP (@AamAadmiParty) February 6, 2025
कैमरे से करें रिकॉर्डिंग
संजय सिंह ने आगे कहा, ‘भारतीय जनता पार्टी लोकतंत्र को कुचलने का काम कर रही है। विधायकों को कॉल कर या मुलाकात कर ‘आप’ को तोड़ भाजपा में शामिल होने के ऑफर आ रहे हैं। हमने विधायकों को ऐसी मुलाकात का हिडन कैमरा से वीडियो बनाने या कॉल करने पर उसे रिकॉर्ड करने को भी कहा है। भाजपा ने कई बार हमारे विधायकों और नेताओं को खरीदने का प्रयास किया है और कई बार वह सफल भी हुई। भाजपा ने पैसे और जांच एजेंसी का डर दिखाकर हमारे विधायकों और सांसद को तोड़ा।’