1. Home
  2. हिन्दी
  3. राजनीति
  4. AAP ने रख दी बड़ी मांग – कांग्रेस को ही विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. से किया जाए बाहर
AAP ने रख दी बड़ी मांग – कांग्रेस को ही विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. से किया जाए बाहर

AAP ने रख दी बड़ी मांग – कांग्रेस को ही विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. से किया जाए बाहर

0
Social Share

नई दिल्ली, 26 दिसम्बर। लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा नीत सत्तारूढ़ एनडीए को टक्कर देने के लिए बने विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. के अंदर सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है कि पिछले कुछ दिनों से गठबंधन का नेतृत्व कांग्रेस से छीनकर टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी को सौंपने की मांग उठ रही थी कि अब आम आदमी पार्टी (AAP) ने इस गठबंधन से ही देश की सबसे पुरानी पार्टी को बाहर करने की मांग उठा दी है।

दिल्ली में कांग्रेस पर भाजपा से मिलीभगत का लगाया आरोप

उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ दोस्ती करके दिल्ली में चुनाव लड़ी ‘आप’ ने कहा था कि विधानसभा चुनाव में भले ही अलग लड़ने का फैसला किया गया है, लेकिन राष्ट्रीय स्तर पर इंडी गठबंधन वाली दोस्ती बनी रहेगी। लेकिन अब दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले ‘आप’ ने कांग्रेस के खिलाफ बड़ा मोर्चा खोलते हुए उसपर भाजपा के साथ मिलीभगत का आरोप मढ़ दिया है।

केजरीवाल व सीएम आतिशी के खिलाफ युवा कांग्रेस के केस से बढ़ी नाराजगी

दरअसल, कांग्रेस नेताओं की ओर से की जा रही तीखी बयानबाजी से आम आदमी पार्टी बुरी तरह बिफर उठी है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के नाम पर धोखाधड़ी का आरोप लगाकर दिल्ली युवा कांग्रेस की ओर से बुधवार को अरविंद केजरीवाल व सीएम आतिशी मार्लेना के खिलाफ की पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत के बाद तो पार्टी नेताओं का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया है।

सूत्रों का कहना है कि दिल्ली कांग्रेस के बयानों को लेकर पार्टी में भारी नाराजगी है। ‘आप’ का मानना है कि कांग्रेस दिल्ली में भाजपा के साथ मिलकर काम कर रही है। ऐसे में कांग्रेस को गठबंधन से बाहर कर दिया जाए। इसके लिए अरविंद केजरीवाल की अगुआई वाली पार्टी इंडी गठबंधन के दूसरे नेताओं से बातचीत करेगी।

हालांकि, कुछ दिन पहले तक AAP ‘इंडिया’ गठबंधन में नेतृत्व को लेकर उठे सवालों पर तटस्थ दिख रही थी। पिछले दिनों एक टीवी इंटरव्यू में केजरीवाल से इसको लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा था कि सभी नेता आपस में बैठकर बातचीत कर लेंगे। उन्होंने ममता बनर्जी या राहुल गांधी में से किसी एक को अपनी पसंद बताने से इनकार कर दिया था।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code