महाराष्ट्र : पुणे में एक श्रद्धालु ने गणपति को भेंट किया 10 किलो वजनी स्वर्ण मुकुट
पुणे, 12 सितम्बर। देश में देवी-देवताओं के नाम पर दानवीर भक्तों की कोई कमी नहीं है। तिरुपति बालाजी, सोमनाथ, वैष्णो देवी और काशी विश्वनाथ सहित देशभर के सिद्धपीठों में अकसर ही ज्ञात या गुमनाम दानदाताओं के नाम सामने आते रहते हैं।
ऐसी ही एक खबर इस बार महाराष्ट्र के पुणे शहर में गणपति उत्सव के दौरान सामने आई है, जहां गोपनीयता की शर्त पर एक श्रद्धालु ने दगडू शेठ हलवाई गणपति को 10 किलो सोने से बना मुकुट भेंट किया है। दगडू शेठ हलवाई गणपति मंडल के एक ट्रस्टी महेश सूर्यवंशी ने बताया कि पुणे शहर के ही एक उद्योगपति ने चढ़ावे के रूप में सोने का मुकुट भेंट किया है।
मुकुट में उकेरे गए हैं भगवान शंकर और मां पार्वती के चित्र
इस मुकुट की खासियत यह है कि इस पर अति रमणीय कारीगरी की गई है और इस कारीगरी में भगवान शंकर और मां पार्वती के चित्र उकेरे गए हैं। हालांकि उद्योगपति ने उसका नाम गोपनीय रखने को कहा है, इसलिए मंदिर के ट्रस्टी ने इस दानवीर भक्त का नाम नहीं बताया है।
लगभग 5 करोड़ रुपये मुकुट की कीमत
मंदिर ट्रस्टी ने मुकुट के वजन के अलावा अन्य जानकारी नहीं दी। हालांकि बाजार भाव के हिसाब से देखें तो इस स्वर्ण मुकुट की कीमत आज की तारीख में करीब पांच करोड़ रुपये बैठती है। सिर्फ सोने की कीमत ही लगभग चार करोड़ है और कारीगरी की कीमत 80 लाख रुपये आंकी गई है।