1. Home
  2. राज्य
  3. उत्तरप्रदेश
  4. यूपी : अयोध्या में सिलेंडर ब्लास्ट से मकान ढहा, पिता व 3 बच्चों सहित 5 की मौत, मलबे में कुछ लोगों के दबे होने की आशंका
यूपी : अयोध्या में सिलेंडर ब्लास्ट से मकान ढहा, पिता व 3 बच्चों सहित 5 की मौत, मलबे में कुछ लोगों के दबे होने की आशंका

यूपी : अयोध्या में सिलेंडर ब्लास्ट से मकान ढहा, पिता व 3 बच्चों सहित 5 की मौत, मलबे में कुछ लोगों के दबे होने की आशंका

0
Social Share

अयोध्या, 9 अक्टूबर। उत्तर प्रदेश के अयोध्या में चार दिनों के  भीतर दूसरी बार विस्फोट की घटना सामने आई। इस क्रम में गुरुवार की शाम पूराकलंदर थाना क्षेत्र के पगलाभारी गांव में एक भीषण विस्फोट के बाद दो मंजिला मकान पूरी तरह ढह गया। इस हादसे में पिता और उसके तीन बच्चों सहित पांच लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोगों के अब भी मलबे में दबे होने की आशंका है।

घटना के तुरंत बाद एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस और राहत दल जेसीबी की मदद से मलबा हटाने में जुटे हैं। मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है और घायलों को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

ध्वस्त मकान के मलबे के नीचे से फटे हुए एलपीजी सिलेंडर के टुकड़े बरामद हुए हैं। सीओ देवेश चतुर्वेदी ने बताया कि शुरुआती जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि घर में घरेलू गैस सिलेंडर फटने से यह हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि गैस लीक होने की वजह से यह हादसा हुआ।

पारसनाथ अपने घर में अवैध रूप से पटाखे तैयार करता था

वहीं पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतक रामकुमार कसौधन उर्फ पारसनाथ अपने घर में अवैध रूप से पटाखे तैयार करता था। गुरुवार की शाम करीब सात बजे घर के अंदर तेज धमाका हुआ, जिससे पूरी इमारत ध्वस्त हो गई। धमाके की आवाज पूरे इलाके में गूंजी और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। मलबे में दबे लोगों को निकालने के लिए स्थानीय ग्रामीणों ने तत्काल रेस्क्यू शुरू किया।

पत्नी और मां को पहले ही खो चुका था पारसनाथ

विडम्बना देखिए कि पारसनाथ के घर में 2023 में भी विस्फोट हुआ था, जिसमें उसकी पत्नी और मां सहित तीन लोगों की मौत हुई थी। उस हादसे के बाद भी पारसनाथ ने सबक नहीं लिया और गुरुवार को हुए हादसे में उसकी भी जान चली गई।

सीएम योगी ने जताया दुख, अफसरों को दिए निर्देश

इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में हुए विस्फोट में पांच लोगों की मौत पर दुख जताया। साथ ही चार दिन के अंदर हुई इस दूसरी घटना को लेकर सीएम योगी ने अफसरों को सख्त निर्देश दिए। सीएम योगी ने मौके पर मौजूद अफसरों से पल-पल की अपडेट लेने में जुट गए। वह लगातार नजर बनाए हुए हैं। साथ ही घटना की समीक्षा के लिए वीसी भी की जा रही है। पूरे प्रदेश में उच्चाधिकारियों के साथ बड़ी बैठक की भी सूचना है।

चार दिन पहले धमाके से ढही छत से एक की हुई थी मौत

चार दिन पहले भी कोतवाली बीकापुर क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत तेंदुआ माफी चतुर्थ पटेल नगर वार्ड नंबर 11 में एक मकान की छत जोरदार धमाके के साथ ढह गई थी। मकान के मलबे के नीचे दबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी जबकि दो लोग बुरी तरह से घायल भी हुए थे।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code